"कलाकंद": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
छो Robot: Interwiki standardization; अंगराग परिवर्तन
छो Bot: अंगराग परिवर्तन
पंक्ति 14: पंक्ति 14:
| calories =
| calories =
| other =
| other =
}}
}}
'''कलाकंद''' एक प्रकार का पकवान है जो दूध और छेने से बनाया जाता है ।
'''कलाकंद''' एक प्रकार का पकवान है जो दूध और छेने से बनाया जाता है ।
==विधि==
== विधि ==
:कलाकंद बनाने के लिये सामग्री :
:कलाकंद बनाने के लिये सामग्री :
*तीन चौथाई कप पनीर,
* तीन चौथाई कप पनीर,
*8 चम्‍मच मि‍ल्‍क पावडर,
* 8 चम्‍मच मि‍ल्‍क पावडर,
*चौथाई कप शक्कर,
* चौथाई कप शक्कर,
*आधा कप मलाई,
* आधा कप मलाई,
*आधा चम्‍मच इलायची पावडर,
* आधा चम्‍मच इलायची पावडर,
*१० बादाम
* १० बादाम
:वि‍धि‍
:वि‍धि‍
एक बर्तन में पनीर, मि‍ल्‍क पावडर, शक्कर, मलाई, आधा चम्‍मच इलायची पावडर का मि‍श्रण तैयार कर उसी हलकी आँच पर रख दें। उसके बाद १०-१५ मि‍नट तक मि‍श्रण के गाढ़ा होने तक हि‍लाते रहें। अब उसे डि‍श में ले लें।ठंडा होने पर उसे बरफी के आकार में काटें। बाद में बादाम के लंबे कटे बारीक टुकड़ों से इसे सजाएँ।
एक बर्तन में पनीर, मि‍ल्‍क पावडर, शक्कर, मलाई, आधा चम्‍मच इलायची पावडर का मि‍श्रण तैयार कर उसी हलकी आँच पर रख दें। उसके बाद १०-१५ मि‍नट तक मि‍श्रण के गाढ़ा होने तक हि‍लाते रहें। अब उसे डि‍श में ले लें।ठंडा होने पर उसे बरफी के आकार में काटें। बाद में बादाम के लंबे कटे बारीक टुकड़ों से इसे सजाएँ।

14:25, 10 फ़रवरी 2013 का अवतरण

कलाकंद  
उद्भव
संबंधित देश भारत
देश का क्षेत्र उत्तरी भारत
व्यंजन का ब्यौरा
भोजन मिठाई
मुख्य सामग्री दूध, छेना, चीनी
अन्य प्रकार बनारस का कलाकंद, अजमेरी कलाकंद

कलाकंद एक प्रकार का पकवान है जो दूध और छेने से बनाया जाता है ।

विधि

कलाकंद बनाने के लिये सामग्री :
  • तीन चौथाई कप पनीर,
  • 8 चम्‍मच मि‍ल्‍क पावडर,
  • चौथाई कप शक्कर,
  • आधा कप मलाई,
  • आधा चम्‍मच इलायची पावडर,
  • १० बादाम
वि‍धि‍

एक बर्तन में पनीर, मि‍ल्‍क पावडर, शक्कर, मलाई, आधा चम्‍मच इलायची पावडर का मि‍श्रण तैयार कर उसी हलकी आँच पर रख दें। उसके बाद १०-१५ मि‍नट तक मि‍श्रण के गाढ़ा होने तक हि‍लाते रहें। अब उसे डि‍श में ले लें।ठंडा होने पर उसे बरफी के आकार में काटें। बाद में बादाम के लंबे कटे बारीक टुकड़ों से इसे सजाएँ।

कलाकंद- निकट से