सामग्री पर जाएँ

फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक पुरस्कार

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक पुरस्कार हिंदी फिल्मों के लिए वार्षिक फिल्मफेयर पुरस्कार के हिस्से के रूप में फिल्मफेयर द्वारा दिया जाने वाला पुरस्कार है। यह किसी पुरुष पार्श्व गायक को दिया जाता है जिसने फिल्म गीत में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। यद्यपि पुरस्कार समारोह की स्थापना 1954 में हुई थी लेकिन 1959 में सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक की श्रेणी शुरू की गई थी। यह पुरस्कार 1967 तक पुरुष और माहिला गायक दोनों के लिए शुरू में एक ही था। इस श्रेणी को अगले वर्ष विभाजित किया गया था और जब से पुरुष और महिला गायक को अलग पुरस्कार से प्रस्तुत किया जाता है।

वर्ष गायिका गीत फिल्म
1959
महिला गायक द्वारा पुरस्कार जीता गया
1960
मुकेश सब कुछ सीखा हमने अनाड़ी
तलत महमूद जलते हैं जिसके लिये सुजाता
1961
मोहम्मद रफी चौदहवीं का चाँद चौदहवीं का चाँद
1962
मोहम्मद रफी चश्मे बद्दूर ससुराल
मोहम्मद रफी हुस्न वाले तेरा घराना
मुकेश होठों पे सच्चाई जिस देश में गंगा बहती है
1963
महिला गायक द्वारा पुरस्कार जीता गया
मोहम्मद रफी ऐ गुलबदन प्रोफेसर
1964
महेन्द्र कपूर चलो एक बार फिर से गुमराह
मोहम्मद रफी मेरे महबूब तुझे मेरे महबूब
1965
मोहम्मद रफी चाहुँगा मैं तुझे दोस्ती
मुकेश दोस्त दोस्त ना रहा संगम
1966
महिला गायक द्वारा पुरस्कार जीता गया
मोहम्मद रफी छू लेने दो काजल
1967
मोहम्मद रफी बहारों फूल बरसाओ सूरज
1968
[1]
महेन्द्र कपूर नीले गगन के तले हमराज़
महेन्द्र कपूर मेरे देश की धरती उपकार
मुकेश सावन का महीना मिलन
1969
मोहम्मद रफी दिल के झरोखे में ब्रह्मचारी
मोहम्मद रफी बाबुल की दुआएँ नील कमल
मोहम्मद रफी मैं गाउँ तुम सो जाओ ब्रह्मचारी
1970
किशोर कुमार रूप तेरा मस्ताना आराधना
मन्ना डे काल का पैया चंदा और बिजली
मोहम्मद रफी बड़ी मस्तानी है जीने की राह
1971
मुकेश सबसे बड़ा नादान पहचान
मोहम्मद रफी खिलौना जान कर खिलौना
मुकेश बस यही अपराध पहचान
1972
मन्ना डे ए भाई जरा देख के चलो मेरा नाम जोकर
किशोर कुमार ये जो मोहब्बत है कटी पतंग
किशोर कुमार जिंदगी एक सफर है सुहाना अंदाज़
1973
मुकेश जय बोलो बेईमान की बेईमान
किशोर कुमार चिंगारी कोई भड़के अमर प्रेम
मुकेश एक प्यार का नगमा है शोर
1974
नरेन्द्र चंचल बेशक मंदिर मस्जिद बॉबी
किशोर कुमार मेरे दिल में आज दाग
मन्ना डे यारी है ईमान मेरा ज़ंज़ीर
मोहम्मद रफी हमको तो जान से प्यारी है नैना
शैलेन्द्र सिंह मैं शायर तो नहीं बॉबी
1975
महेन्द्र कपूर और नहीं बस और नहीं रोटी कपड़ा और मकान
किशोर कुमार गाड़ी बुला रही है दोस्त
किशोर कुमार मेरा जीवन कोरा कागज कोरा कागज़
मोहम्मद रफी अच्छा ही हुआ दिल टूट गया माँ बहन और बीवी
मुकेश मैं न भूलूँगा रोटी कपड़ा और मकान
1976
किशोर कुमार दिल ऐसा किसी ने अमानुष
किशोर कुमार ओ माँझी रे खुशबू
किशोर कुमार मैं प्यासा तुम सावन फ़रार
मन्ना डे क्या मार सकेगी सन्यासी
आर॰ डी॰ बर्मन महबूबा ओ महबूबा शोले
1977
मुकेश (मरणोपरांत) कभी कभी मेरे दिल में कभी कभी
महेन्द्र कपूर सुन के तेरी पुकार फकीरा
मुकेश (मरणोपरांत) एक दिन बिक जाएगा धरम करम
मुकेश (मरणोपरांत) मैं पल दो पल का शायर हूँ कभी कभी
के॰ जे॰ येशुदास गोरी तेरा गाँव चितचोर
1978
मोहम्मद रफी क्या हुआ तेरा वादा हम किसी से कम नहीं
किशोर कुमार आपके अनुरोध पे अनुरोध
मोहम्मद रफी पर्दा है पर्दा अमर अकबर एन्थोनी
मुकेश (मरणोपरांत) सुहानी चाँदनी मुक्ति
के॰ जे॰ येशुदास का करूँ सजनी आए न बालम स्वामी
1979
किशोर कुमार खइके पान बनारस वाला डॉन
किशोर कुमार ओ साथी रे मुकद्दर का सिकन्दर
किशोर कुमार हम बेवफा हरगिज न शालीमार
मोहम्मद रफी आदमी मुसाफिर है अपनापन
मुकेश (मरणोपरांत) चंचल शीतल सत्यम शिवम सुन्दरम
1980
के॰ जे॰ येशुदास दिल के टुकड़े टुकड़े दादा
अमिताभ बच्चन मेरे पास आओ मिस्टर नटवरलाल
के॰ जे॰ येशुदास सुनयना इन नजारों को सुनयना
किशोर कुमार एक रास्ता है जिंदगी काला पत्थर
मोहम्मद रफी चलो रे डोली उठाओ जानी दुश्मन
नितिन मुकेश आजा रे मेरे दिलबर नूरी
1981
किशोर कुमार हजार राहें मुड़ के देखी थोड़ी सी बेवफाई
किशोर कुमार ओम शांति ओम कर्ज़
मोहम्मद रफी (मरणोपरांत) दर्द-ए-दिल कर्ज़
मोहम्मद रफी (मरणोपरांत) मैंने पूछा चांद से अब्दुल्ला
मोहम्मद रफी (मरणोपरांत) मेरे दोस्त किस्सा दोस्ताना
1982
अमित कुमार याद आ रही है लव स्टोरी
जगजीत सिंह होठों से छू लो तुम प्रेम गीत
किशोर कुमार हमें तुम से प्यार कितना कुदरत
किशोर कुमार छू कर मेरे मन को याराना
एस॰ पी॰ बालसुब्रमण्यम तेरे मेरे बीच में एक दूजे के लिये
1983
किशोर कुमार पग घूँघरू बंध नमक हलाल
अमित कुमार ये जमीन गा रही है तेरी कसम
सुरेश वाडकर मेरी किस्मत तू प्रेम रोग
सुरेश वाडकर मैं हूँ प्रेम रोगी प्रेम रोगी
1984
किशोर कुमार अगर तुन ना होते अगर तुम ना होते
किशोर कुमार शायद मेरी शादी सौतन
शब्बीर कुमार जब हम जवान होंगे बेताब
शब्बीर कुमार पर्वतों से आज में बेताब
शब्बीर कुमार याद तेरी आएगी एक जान है हम
1985
किशोर कुमार मंजिलें अपनी जगह है शराबी
किशोर कुमार दे दे प्यार दे शराबी
किशोर कुमार इंतहा हो गई शराबी
किशोर कुमार लोग कहते है शराबी
1986
किशोर कुमार सागर किनारे सागर
शब्बीर कुमार तुम से मिलकर प्यार झुकता नहीं
सुरेश वाडकर मैं ही मैं हूँ राम तेरी गंगा मैली
1987
पुरस्कार नहीं दिया गया
1988
1989
उदित नारायण पापा कहते हैं क़यामत से क़यामत तक
अमित कुमार एक दो तीन तेज़ाब
मोहम्मद अज़ीज़ दिल तेरा किसने तोड़ा दयावान
1990
एस॰ पी॰ बालसुब्रमण्यम दिल दीवाना मैंने प्यार किया
अमित कुमार तिरछी टोपी वाले त्रिदेव
मोहम्मद अज़ीज़ माइ नेम इस लखन राम लखन
सुरेश वाडकर लगी आज सावन की चाँदनी
1991
कुमार सानु अब तेरे बिन आशिकी
अमित कुमार कैसा लगता है बाग़ी
सुरेश वाडकर ओ प्रिया प्रिया दिल
1992
कुमार सानु मेरा दिल भी साजन
पंकज उधास जीये तो जीये साजन
एस॰ पी॰ बालसुब्रमण्यम तुम से मिलने की तमन्ना है साजन
सुदेश भोंसले जुम्मा चुम्मा हम
1993
कुमार सानु सोचेंगे तुम्हे प्यार दीवाना
उदित नारायण पहला नशा जो जीता वही सिकंदर
विनोद राठोड़ ऐसी दीवानगी दीवाना
1994
कुमार सानु ये काली काली आँखें बाज़ीगर
कुमार सानु बाज़ीगर ओ बाज़ीगर बाज़ीगर
उदित नारायण जादू तेरी नजर डर
उदित नारायण फूलों सा चेहरा तेरा अनाड़ी
विनोद राठोड़ नायक नहीं खलनायक हूँ मैं खलनायक
1995
कुमार सानु एक लड़की को देखा 1942: अ लव स्टोरी
अभिजीत ओले ओले ये दिल्लगी
एस॰ पी॰ बालसुब्रमण्यम हम आपके हैं कौन हम आपके हैं कौन
उदित नारायण तू चीज बड़ी मोहरा
1996
उदित नारायण मेंहदी लगा के रखना दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
हरिहरन दिल ने दिल से हकीकत
कुमार सानु तुझे देखा तो दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
उदित नारायण राजा को रानी से अकेले हम अकेले तुम
1997
उदित नारायण परदेसी परदेसी राजा हिन्दुस्तानी
अभिजीत ये तेरी आँखें झुकी-झुकी फरेब
हरिहरन & सुरेश वाडकर छप्पा छप्पा चरखा चले माचिस
उदित नारायण घर से निकलते ही पापा कहते हैं
उदित नारायण हो नहीं सकता दिलजले
1998
अभिजीत मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ येस बॉस
हरिहरन आइ लव माइ इंडिया परदेस
कुमार सानु दो दिल मिल रहे हैं परदेस
सोनू निगम & रूप कुमार राठोड़ संदेसे आते हैं बॉर्डर
उदित नारायण दिल तो पागल है दिल तो पागल है
1999
सुखविंदर सिंह छैया छैया दिल से
आमिर खान आती क्या खंडाला गुलाम
कमाल खान ओ ओ जाने जाना प्यार किया तो डरना क्या
कुमार सानु लड़की बड़ी अनजानी है कुछ कुछ होता है
उदित नारायण कुछ कुछ होता है कुछ कुछ होता है
2000
उदित नारायण चाँद छुपा हम दिल दे चुके सनम
केके तड़प तड़प के हम दिल दे चुके सनम
कुमार सानु आँखों की गुस्ताखियाँ हम दिल दे चुके सनम
सोनू निगम इश्क बिना ताल
सुखविंदर सिंह रमता जोगी ताल
2001
लकी अली ना तुम जानो ना हम कहो ना प्यार है
लकी अली एक पल का जीना कहो ना प्यार है
सोनू निगम तू हवा है फिज़ा
सोनू निगम पंछी नदियाँ पवन के झोके रिफ्युज़ी
उदित नारायण दिल ने ये कहा है धड़कन
2002
उदित नारायण मितवा लगान
अदनान सामी महबूबा महबूबा अजनबी
शान कोई कहे कहता रहे दिल चाहता है
सोनू निगम सूरज हुआ मद्धम कभी खुशी कभी ग़म
उदित नारायण उड़ जा काले कावाँ ग़दर: एक प्रेम कथा
2003
सोनू निगम साथिया साथिया
केके बरदाश्त नहीं हमराज़
कुमार सानु सनम मेरे हमराज़ हमराज़
लकी अली आ भी जा सुर
शान निकम्मा किया इस दिल ने क्या दिल ने कहा
2004
सोनू निगम कल हो ना हो कल हो ना हो
कुमार सानु किसी से तुम प्यार करो अंदाज़
अभिजीत सुनो ना चलते चलते
उदित नारायण इधर चला कोई मिल गया
उदित नारायण तेरे नाम तेरे नाम
2005
कुणाल गांजावाला भीगे होंठ तेरे मर्डर
सोनू निगम दो पल वीर-ज़ारा
सोनू निगम मैं हूँ ना मैं हूँ ना
सोनू निगम तुम से मिल के दिल का मैं हूँ ना
उदित नारायण मैं यहाँ हूँ वीर-ज़ारा
उदित नारायण ये तारा वो तारा स्वदेश
2006
हिमेश रेशमिया आशिक बनाया आपने आशिक बनाया आपने
आतिफ़ असलम वो लम्हे ज़हर
सोनू निगम धीरे जलना पहेली
सोनू निगम पीयू बोले परिणीता
केके & शान दस बहाने दस
2007
शान & कैलाश खेर चाँद सिफारिश फ़ना
आतिफ़ असलम तेरे बिन बस एक पल
हिमेश रेशमिया झलक दिखलाजा अक्सर
सोनू निगम कभी अलविदा ना कहना कभी अलविदा ना कहना
जुबिन गर्ग या अली गैंगस्टर
केके तू ही मेरी शब है गैंगस्टर
2008
शान जब से तेरे नैना साँवरिया
ए॰ आर॰ रहमान तेरे बिना गुरु
केके आँखों में तेरी ओम शांति ओम
सोनू निगम मैं अगर कहूँ ओम शांति ओम
सुखविंदर सिंह चक दे! इंडिया चक दे! इंडिया
2009
सुखविंदर सिंह हौले हौले रब ने बना दी जोड़ी
फरहान अख्तर सोचा है रॉक ऑन!!
केके खुदा जाने बचना ऐ हसीनो
केके जरा सी दिल में जन्नत
राशिद अली कभी कभी अदिति जाने तू या जाने ना
सोनू निगम इन लम्हों के दामन में जोधा अकबर
2010
मोहित चौहान मसाकली दिल्ली-6
आतिफ़ असलम तू जाने ना अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी
जावेद अली & कैलाश खेर अर्जियाँ दिल्ली 6
राहत फ़तेह अली खान आज दिन चढ़ेया लव आज कल
सोनू निगम & सलीम मर्चेंट शुक्रान अल्लाह कुर्बान (2009 फ़िल्म)
सुखविंदर सिंह & विशाल डडलानी धन ते नान कमीने
2011
राहत फ़तेह अली खान दिल तो बच्चा है जी इश्किया
अदनान सामी & शंकर महादेवन नूर-ए-खुदा माइ नेम इज़ ख़ान
मोहित चौहान पी लूँ वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई
राहत फ़तेह अली खान सजदा माइ नेम इज़ ख़ान
शफकत अमानत अली बिन तेरे आई हेट लव स्टोरी
2012
मोहित चौहान जो भी मैं रॉकस्टार
एकॉन & विशाल डडलानी छम्मक छल्लो रा.वन
मोहित चौहान साडा हक रॉकस्टार
राहत फ़तेह अली खान तेरी मेरी बॉडीगार्ड
शफकत अमानत अली दिलदारा रा.वन
2013
आयुष्मान खुराना पानी दा रंग विकी डोनर
मोहित चौहान बर्फी बर्फी!
निखिल पॉल जॉर्ज मैं क्या करूँ बर्फी!
रब्बी शेरगिल छल्ला जब तक है जान
सोनू निगम अभी मुझ में कहीं अग्निपथ
2014
अरिजीत सिंह तुम ही हो आशिकी 2
अमित त्रिवेदी माँझा काय पो छे!
अंकित तिवारी सुन रहा है आशिकी 2
बेनी दयाल बदतमीज दिल ये जवानी है दीवानी
सिद्धार्थ महादेवन जिंदा भाग मिल्खा भाग
2015
अंकित तिवारी गलियाँ एक विलन
शेखर रवजियानी जहनसीब हंसी तो फंसी
बेनी दयाल लोचा-ए-उल्फत टू स्टेट्स
अरिजीत सिंह मस्त मगन टू स्टेट्स
अरिजीत सिंह सुनो ना संगेमरमर यंगिस्तान
2016
अरिजीत सिंह सूरज डूबा है रॉय
अंकित तिवारी तू है के नहीं रॉय
अरिजीत सिंह गेरुआ दिलवाले
आतिफ़ असलम जीना जीना बदलापुर
विशाल डडलानी गुलाबो शानदार
पापोन मोह मोह के धागे दम लगा के हईशा
2017
अरिजीत सिंह ऐ दिल है मुश्किल ऐ दिल है मुश्किल
अमित मिश्रा बुल्लेया ऐ दिल है मुश्किल
अरिजीत सिंह चन्ना मेरेया ऐ दिल है मुश्किल
आतिफ़ असलम तेरे संग यारा रुस्तम
राहत फ़तेह अली खान जग घूमेया सुल्तान
2018
अरिजीत सिंह रोके न रुके नैना बद्रीनाथ की दुल्हनिया
अखिल सचदेव हमसफर बद्रीनाथ की दुल्हनिया
अरिजीत सिंह जालिमा रईस
आर्को प्रवो मुखर्जी नज्म नज्म बरेली की बर्फी
ऐश किंग बारिश हाफ गर्लफ्रेंड
सचिन सांघवी खो दिया भूमि
2019
अरिजीत सिंह ऐ वतन राजी
अभय जोधपुरकर मेरे नाम तू जीरो
अरिजीत सिंह तेरा यार हूँ मैं सोनू के टीटू की स्वीटी
अरिजीत सिंह बिन्ते दिल पद्मावत
बादशाह तरीफां वीरे दी वेडिंग
शंकर महादेवन दिलबरो राजी

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक की श्रेणी को आधिकारिक तौर पर पुरुष और महिला गायक की दो अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित किया गया।