सामग्री पर जाएँ

एक विलन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
एक विलन

सिनेमाघर का रिलीज़ पोस्टर
निर्देशक मोहित सूरी
निर्माता एकता कपूर
शोभा कपूर
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा
श्रद्धा कपूर
रितेश देशमुख
आमना शरीफ
कमाल राशिद खान
शाद रंधावा
रेमो फर्नांडिज़
प्राची देसाईं
आशिफ बसरा
छायाकार विष्णु राव
संपादक देवेन मुरुदेश्वर
संगीतकार अंकित तिवारी
मिथुन
सोच (बैण्ड)
रब्बी अहमद
अदनान ढूल।
निर्माण
कंपनी
वितरक बालाजी टेलीफिल्म्स
प्रदर्शन तिथि
२७ जून २०१४
लम्बाई
१४० मिनट
देश  भारत
भाषा हिन्दी

एक विलन एक भारतीय रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है जिसके डायरेक्टर मोहित सूरी हैंसिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख तथा श्रद्धा कपूर मुख्य अभिनय भूमिका में हैं। बालाजी टेलीफ़िल्म्स और बालाजी मोशन पिक्चर्स के अंतर्गत एकता कपूर तथा शोभा कपूर द्वारा उत्पादित है। यह २७ जून २०१४ को रिलीज़ हुई।

हर फिल्म में एक हीरो और एक विलन होता है परंतु इस फिल्म में दो विलन हैं जिसमें से एक खलनायक से नायक बन जाता है। इस फिल्म का मुख्य किरदार गुरू नामक गुण्डा है जो सीज़र के लिये काम करता है। वह किसी भी को मारने में हिचकिचाता नहीं था। एक दिन वह पुलिस थाने में एक लड़की से मिला जिसका नाम आयशा था, वा बहुत बीमार थी तथा डॉक्टरों के अनुसार उसके जीवन के कुछ ही दिन बचे हैं। वह अपनी बची ज़िंदगी हँसी खुशी तथा समस्याओं से दूर रहकर जीना चाहती है तथा उसकी कुछ इच्छाऐं हैं मसलन बारिश में मोर को नाचते देखना, तितलियों को अपने हाथों में पकड़ना तथा बर्फ में खेलना आदि। गुरू को उससे प्यार हो जाता है। आयशा गुरू को विलन विलन कहकर पुकारती है। गुरू अपने सारे गलत धंधे छोड़कर उस लड़की के साथ जीवन की नई शुरुआत करना चाहता है। वह उस लड़की के सारे इच्छाओं को पूरा करना चाहता है। आयशा के बोल अंधेरे को अंधेरा नहीं, रोशनी ही खत्म कर सकती है। नफरत को नफरत नहीं मार सकती, बल्कि प्यार ही उसे खत्म कर सकता है। यही फिल्म का थीम है। एक तरफ़ राकेश है जिसकी कहानी गुरू के समानांतर ही चलती रहती है। उसके दोस्त, बॉस यहाँ तक की उसकी पत्नी सुलोचना तक उसका उपहास करती है जिससे उसकी सख्सीयत हमेंशा के लिये परिवर्तित हो जाता है तथा वही इस फिल्म के खलनायक के रूप में उभरता है।

आखिर एक दिन आयशा का खून हो जाता है जिससे गुरू सभी लोगों को मारने लगता है। वह आयशा के खून का जिम्मेदार अपने पुराने मालिक को समझकर उसे मारने जाता है। तब उसे पता चलता है कि जिन्हें उसने मार डाला है वह निर्दोष थे। फिल्म के अंतिम दृश्य में गुरू को पता चलता है कि आयशा का खून राकेश ने किया है, तथा इन दोनो के बीच लड़ाई होती है जिसमें राकेश का पतन होता है।[1][2]

निर्माण

[संपादित करें]

एकता कपूर ने मोहित सूरी को इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म के डायरेक्टर के रूप में चुना तथा फिल्म का निर्माण किया। यह फिल्म एक कोरियन फिल्म साव द डेविल का पुनर्निमाण है।

इस फिल्म के मुख्य किरदार गुरू की भूमिका हेतु सिद्धार्थ मल्होत्रा को चुना गया तथा नकारात्मक राकेश भूमिका हेतु रितेश देशमुख को चुना गया। सीज़र की भूमिका हेतु रेमो फर्नांडिज़ को चुना गया।[3] मुख्य नायिका आयशा के रूप में श्रद्धा कपूर को चुना गया।[4] पहले इस भूमिका हेतु आलिया भट्ट को चुना गया था। इसी फिल्म में श्रद्धा कपूर अपने करियर में पहली बार गाना गाते नज़र आ रहीं हैं।[5] इस फिल्म में रितेश देशमुख की पत्नी सुलोचना की भूमिका के लिये मशहूर टीवी धारावाहिक अभिनेत्री आमना शरीफ को चुना गया।[6]

सीबीएफसी व्यवस्था

[संपादित करें]

केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने कुछ छोटे विषय वस्तुओं को हटाने तथा एक्शन दृश्यों की टोनिंग तथा कुछ विशेष आपत्तिजनक शब्दों को म्यूट करने के बाद फिल्म को मंजूरी दे दी। बालाजी मोशन पिक्चर्स के प्रतिनिधि तरुण गर्ग ने कहा कि, "फिल्म के कुछ मामूली कटौती की कार्यवाही के बाद फिल्म को U/अ प्रमाणपत्र के साथ मंजूरी दे दी गई है। कटौती से स्क्रीनप्ले से एक मिनट ही गए हैं।"[7]

इस फिल्म के गाने निम्नांकित हैं जिनमें से एक गाने को मुख्यत: नायिका के रूप में देखी जाने वाली श्रद्धा कपूर ने गाया है, जिसे आप निम्नांकित देख सकते हैं।

एक विलन
क्र॰शीर्षकगीतकारसंगीतकारगायकअवधि
1."गलियाँ"मनोज मुंतशिरअंकित तिवारीअंकित तिवारी5:41
2."बंजारा"मिथुनमिथुनमोहम्मद इरफान अली5:37
3."ज़रूरत"मिथुनमिथुनमुस्तफ़ा ज़ाहिद6:09
4."अवारी"रब्बी अहमद, अदनान धूलरब्बी अहमद, अदनान धूलअदनान धूल, मोमिना मुस्तेहस्न5:21
5."हमदर्द"मिथुनमिथुनअरिजीत सिंह4:19
6."गलियाँ (अनप्लग्ड)"मनोज मुंतशिरअंकित तिवारीश्रद्धा कपूर, अंकित तिवारी4:14
कुल अवधि:22:59

बजट तथा सफलता

[संपादित करें]

₹४० करोड़ की बजट में २७ जून को रिलीज़ हुई एक विलन ने ३० जून तक ही बॉक्स अॉफिस में ₹५१.९५ करोड़ का कलेक्शन कर लिया। दिल्ली तथा यूपी के फिल्म व्यापार से जुड़े सुरेंद्र पॉल की मानें तो अगर यह फिल्म 'ए' सर्टिफिकेट के साथ रिलीज़ होती तो शायद ही इसे इतनी सफलता मिलती, U/अ फैमिली क्लास सर्टिफिकेट के कारण इसे लोग स परिवार देखने आए अत: इसे लाभ हुआ। इसके चलते दिल्ली के समस्त सिंगल स्क्रीन्स की अॉक्युपेंसी ७० फीसदी रही, नई दिल्ली का डिलाइट सिनेप्लेक्स हाउसफुल रहा तथा गोलचा, लिबर्टी तथा रीगल सिनेमाघरों की अॉक्यूपेसी ८०-९० प्रतिशत रही।[8]

यह फिल्म दर्शकों की आशा में खरी उतरी। बालाजी मोशन पिक्चर्स की इस फिल्म ने अपने पहले ही सप्ताह में बुलंदी प्राप्त की तथा उस सप्ताह इसका कलेक्शन ₹७७.२० करोड़ रहा।[9]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. फिल्म रिव्यू: एक विलन Archived 2014-07-14 at the वेबैक मशीन, हिन्दुस्तान डॉट कॉम।
  2. फिल्म से।
  3. रितेश मोहित सूरी के फिल्म में रोल करेंगे Archived 2014-03-06 at the वेबैक मशीन, बॉलीवुड हंगामा की अंग्रेज़ी रिपोर्ट।
  4. श्रद्धा कपूर विलन के साथ मुख्य भूमिका के लिये Archived 2014-06-11 at the वेबैक मशीन, ज़ी न्यूज़ की रिपोर्ट।
  5. एक विलन सिंगर बनने जा रही हैं श्रद्धा कपूर Archived 2014-06-29 at the वेबैक मशीन, तेज़ न्यूज़ की रिपोर्ट।
  6. फिल्म 'एक विलन' में है दो-दो लवस्टोरी Archived 2014-07-14 at the वेबैक मशीन, आज तक।
  7. एक विलन के निर्माताओं ने शब्दों को म्यूट करने को कहा है, इसके अलावा सात अन्य कटौतियाँ भी हो रहीं हैं Archived 2014-06-23 at the वेबैक मशीन, टाइम्स अॉफ़ इन्डिया।
  8. 'विलन' को लगी लॉटरी Archived 2014-07-07 at the वेबैक मशीन, नवभारत टाइम्स रिपोर्ट।
  9. पहले हफ्ते में ही 77 करोड़ रुपए कमाया Archived 2014-07-07 at the वेबैक मशीन, आइबीएन लाइव रिपोर्ट।

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]