सामग्री पर जाएँ

किला राय पिथौरा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
किला राय पिथौरा
Lal Kot - The fort built by अनंगपाल तोमर
स्थानमहरौली, दिल्ली, भारत
निर्देशांक28°31′N 77°11′E / 28.52°N 77.18°E / 28.52; 77.18निर्देशांक: 28°31′N 77°11′E / 28.52°N 77.18°E / 28.52; 77.18
निर्माणc. 1052 – c.1060 CE
मूल प्रयोगFortress of Tomars
वास्तुशास्त्रीअनंगपाल तोमर
किला राय पिथौरा is located in नई दिल्ली
किला राय पिथौरा
Location in Delhi, India, Asia
किला राय पिथौरा is located in भारत
किला राय पिथौरा
किला राय पिथौरा (भारत)

किला राय पिथौरा दिल्ली में स्थित एक दुर्ग है, जिसे चौहान वंश के राजाओं ने लालकोट के किले को तोमर वंश के राजाओं से जीतकर बढाया, एवं फिर इसका नाम किला राय पिथौरा रखा।

किला राय पिथौरा की बाहरी दीवार

दिल्ली का नाम राजा दिल्लू के "दिल्हीका"(800 ई.पू.)[1] के नाम से माना गया है, जो मध्यकाल का पहला बसाया हुआ शहर था, जो दक्षिण-पश्चिम सीमा के पास स्थित था। जो वर्तमान में महरौली के पास है। यह शहर मध्यकाल के सात शहरों में सबसे पहला था। इसे योगिनीपुरा के नाम से भी जाना जाता है, जो योगिनी (एक् प्राचीन देवी) के शासन काल में था।

लेकिन इसको महत्त्व तब मिला जब 12वीं शताब्दी में राजा अनंगपाल तोमर ने अपना तोमर राजवंश लालकोट[2] से चलाया, जिसे बाद में अजमेर के चौहान राजा ने तोमरों से जीतकर इसका नाम किला राय पिथौरा रखा। 1192 में जब पृथ्वीराज चौहान मोहम्मद ग़ोरी से तराइन का युद्ध में पराजित हो गये थे, तब गोरी ने अपने एक दास को यहं का शासन संभालने हेतु नियुक्त किया। वह दास कुतुबुद्दीन ऐबक था, जिसने 1206 से दिल्ली सल्तनत में दास वंश का आरम्भ किया। इन सुल्तानों में पहले सुल्तान कुतुबुद्दीन ऐबक जिसने शासन तंत्र चलाया इस दौरान उसने कुतुब मीनार बनवाना शुरू किया जिसे एक उस शासन काल का प्रतीक माना गया है। उसने प्राथमिकता से हिन्दू मन्दिरों एवं इमारतों पर्कब्जा कर के या तोड़ कर उनपर मुस्लिम निर्माण किये। इसी में लालकोट में बनी ध्रुव स्तम्भ को कुतुब मीनार में परिवर्तन एवं कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद्, आदि का निर्माण भी शामिल है।

बाद में उसके वंश के बाद्, खिलजी वंश के अलाउद्दीन खिलजीने यहाँ अलाई मीनार बनवानी आरम्भ की, जो कुतुब मीनार से दोगुनी ऊँची बननी प्रस्तावित थी, परन्तु किन्हीं कारणवश नहीं बन पायी। उसी ने सीरी का किला और हौज खास भी बनवाये।

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "मातृभूमि ब्लॉगस्पॉट". मूल से 19 अगस्त 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 मई 2008.
  2. "दिल्ली के सात शहर". मूल से 25 अप्रैल 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 मई 2008.

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]