बांधवगढ़ का किला
दिखावट
बांधवगढ़ का किला भारतीय राज्य मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ में स्थित है। यह बांधवगढ़ पहाड़ियों पर समुद्र तल से 811 मीटर की ऊँचाई पर बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के मध्य में स्थित है।<ref>अनोश कोप्पिकर (2013). The Game Drive: A Tete-A-Tete with the Wild. Partridge Publishing. ISBN 9781482812619.
👉 बांधवगड़ किले का निर्माण बघेल राजा व्याघ्रदेव ने कराया था 👉 इस स्थान पर शेशसाही तलाव पर भगवान विष्णु की लेती हुई प्रतिमा बनी हुई है 👉 यहां पर वीर सागर कुंड स्थित है 👉 बांधवगढ़ का किला रामायण कालीन है 👉 बांधवगढ़ के शिलालेख संस्कृत भाषा में है