अचलगढ़
पठन सेटिंग्स
अचलगढ़ एक गिरि दुर्ग है जो सिरोही में स्थित है। ९०० ई के लग्भग परमार शासकों ने इसका निर्माण करवाया। आगे चलकर १४५२ई॰ में महाराना कुम्भा ने इसे नया रूप दिया। अचलेशवर महादेव परमार शासकों के देव थे और उनके नाम पर ही इस दुर्ग का नाम "अचलगढ़" पड़ा।