सम्भवनाथ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
सम्भवनाथ
तीसरे जैन तीर्थंकर
सम्भवनाथ.jpg
सम्भवनाथ भगवान की प्रतिमा
विवरण
अन्य नाम सम्भवनाथ जिन
एतिहासिक काल २ × १०२२३ वर्ष पूर्व
पूर्व तीर्थंकर अजितनाथ
अगले तीर्थंकर अभिनंदननाथ
गृहस्थ जीवन
वंश इक्ष्वाकु
पिता राजा जितारि
माता सेना रानी
पंचकल्याणक
जन्म कार्तिक शु० पू०
जन्म स्थान श्रावस्ती
मोक्ष चैत्र शु० ६
मोक्ष स्थान सम्मेद शिखर
लक्षण
रंग स्वर्ण
चिन्ह घोड़ा
ऊंचाई ४०० धनुष (१२०० मीटर)
आयु ६०,००,००० पूर्व (४२३.३६० × १०१८ वर्ष)
शासक देव
यक्ष त्रिमुख
यक्षिणी दुरितारि

सम्भवनाथ जिन वर्तमान अवसर्पिणी काल के तीसरे तीर्थंकर थे भगवान संभवनाथ जी ने सम्मेद शिखरजी मे अपने समस्त घनघाती कर्मो का क्षय कर निर्वाण प्राप्त किया और सिद्ध कहलाये । प्रभु का निर्वाण चैत्र सुदी 6 को हुआ था । भगवान संभवनाथ जी के प्रथम शिष्य का नाम चारूदत तथा प्रथम शिष्या का नाम श्यामा था । प्रभु के प्रथम गणधर चारूजी थे । Jainism Knowledge - Jain Dharma ka Gyan Saral Shabdo me भगवान संभवनाथ जी तृतीय तीर्थंकर श्री संभवनाथ जी HomeTirthankara भगवान संभवनाथ जी

0  बुधवार, 19 अगस्त 2020

भगवान संभवनाथ जी जैन धर्म के तृतीय तीर्थंकर थे । इनके पिता का नाम जितारी था तथा माता का नाम सुसेना था , प्रभु का जन्म मार्गशीर्ष चतुर्दशी को हुआ था

जैन धर्म में सिद्ध कौन होते है ?
जैन धर्म में अरिहंत कौन होते है ?
तीर्थंकर और उनके प्रतीक चिह्न

भगवान संभवनाथ जी जैन धर्म के तृतीय तीर्थंकर थे । इनके पिता का नाम जितारी था तथा माता का नाम सुसेना था , प्रभु का जन्म मार्गशीर्ष चतुर्दशी को हुआ था । प्रभु संभवनाथ कि जन्मभूमी श्रावस्ती थी । इनकी देह का रंग सुनहरा था , तथा इन्का प्रतीक चिह्न घोडा था ।

भगवान संभवनाथ जी के शरीर का आकार 400 धनुष था यानी की लगभग 1200 मीटर ( जैन शास्त्रानुसार देह का प्रमाण ) भगवान संभवनाथ जी कि कुल आयु 60,000,00 पूर्व की थी , भगवान संभवनाथ जी के यक्ष का नाम त्रिमुख तथा यक्षिणी का नाम प्रज्ञप्तिदेवी था ।

प्रभु को जन्म से ही तीन ज्ञान ( श्रृतज्ञान , मतिज्ञान, अवधिज्ञान ) था ।भगवान संभवनाथ जी ने जब दीक्षा ग्रहण की तभी प्रभु को मनः पर्व ज्ञान की प्राप्ती हुई । प्रभु के चार घनघाती कर्मो का क्षय होने पर प्रभु को कैवलय ज्ञान की प्राप्ती हुई थी और प्रभु अरिहंत कहलाये ।.।[1]

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "" संभवनाथ जी "", Jainism Knowledge