एचडीएफसी बैंक

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
एचडीएफसी बैंक लिमिटेड
प्रकार निज़ी
(BSE: 500180, NYSEHDB)
उद्योग बैंकिंग
वित्तीय सेवाएँ
स्थापना अगस्त 1994[1]
संस्थापक बिबु वर्घीज़
मुख्यालय मुम्बई, भारत
प्रमुख व्यक्ति सी० एम० वासुदेव
(चेयरमैन)
आदित्य पुरी
(प्रबंध निदेशक)
उत्पाद निवेश बैंकिंग
व्यवसायिक बैंकिंग
रिटेल बैंकिंग
निजी बैंकिंग
परिसंपत्ति प्रबंधन
ऋण
क्रेडिट कार्ड[2]
राजस्व वृद्धि 49,055.18 करोड़ (US$7.16 अरब) (2013-14)[3]
प्रचालन आय वृद्धि 14,360.09 करोड़ (US$2.1 अरब) (2013-14)[3]
लाभ वृद्धि 8,478.40 करोड़ (US$1.24 अरब) (2013-14)[3]
कुल संपत्ति वृद्धि 4,91,599.52 करोड़ (US$71.77 अरब) (31 मार्च,2014)[3]
कुल इक्विटी वृद्धि 479.81 करोड़ (US$70.05 मिलियन) (31 मार्च,2014)[3]
कर्मचारी 51,888 (2010)[4]
वेबसाइट एचडीएफसीबैंक.कॉम

एचडीएफसी बैंक भारत का एक प्रमुख बैंक है, मुंबई, भारत में इसकी स्थापना अगस्त 1994 में की गयी थी।[1] एचडीएफसी बैंक ने जनवरी 1995 में एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में कार्य शुरू किया। एचडीएफसी बैंक संपत्ति के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है और अप्रैल 2021 तक बाजार पूंजीकरण के हिसाब से दुनिया का 10वां सबसे बड़ा बैंक है।[5] यह भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों पर 122.50 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। यह लगभग 152,000 कर्मचारियों के साथ भारत में पंद्रहवां सबसे बड़ा नियोक्ता भी है।[6] मोबाइल बैंकिंग भी हिंदी में उपलब्ध है।[7] इसके शाखाओं की अधिकतम संख्या मुंबई और नई दिल्ली में हैं।[8]

इतिहास

टाईम्स बैंक का अधिग्रहण

26 फ़रवरी 2000 को भारतीय रिज़र्व बैंक ने एचडीएफसी बैंक तथा टाईम्स समूह/बेनेट कोलमैन एण्ड कं० द्वारा संचालित टाईम्स बैंक के विलय को स्वीकृति दे दी। विलय योजना के अनुसार टाईम्स बैंक के शेयरधारकों को 5.75 शेयरों के बदले एचडीएफसी बैंक का एक शेयर मिला। नई पीढ़ी के किन्हीं निजी बैंको में होने वाला का यह पहला विलय था।[9]

सेंचुरियन बैंक ऑफ पंजाब का अधिग्रहण

23 मई 2008 को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा एचडीएफसी बैंक तथा सेंचुरियन बैंक ऑफ पंजाब (सीबीओपी) के विलय को मंज़ूरी दे दी। निवेशकों को सीबीओपी के २९ शेयरों के बदले एचडीएफसी बैंक का एक शेयर मिला।[9]

नेटवर्क

दिसंबर २०१३ तक इस बैंक की 2,104 शहरों में कुल 3,336 शाखाएँ तथा 11,473 एटीएम कार्यरत थीं।[10]

उपलब्धियाँ

रक्तदान का विश्व रिकॉर्ड

एचडीएफसी बैंक ने 6 दिसम्बर 2013 को 709 स्थानों पर 1,115 रक्तदान कैंप लगाए गए जिनमें 61,902 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया जो कि गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया।[11]

सन्दर्भ

  1. "एचडीएफसी बैंक". एचडीएफसी बैंक - हमारे बारे में. 2014-04-23. मूल से 20 जून 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2014-04-23.
  2. "HDFC_Bank_Annual_Report_0809" (PDF). //www.hdfcbank.com. अभिगमन तिथि 2010-07-26. |publisher= में बाहरी कड़ी (मदद)
  3. "HDFC BANK LIMITED, FINANCIAL RESULTS FOR THE QUARTER AND YEAR ENDED MARCH 31, 2014" (PDF). एचडीएफसी बैंक. मूल से 10 मई 2014 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 23 अप्रैल 2014.
  4. "HDFC Bank Directors Report, HDFC Bank Reports by Directors". Moneycontrol.com. मूल से 6 अगस्त 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2010-07-26.
  5. "Largest bank by Market capitalization". MoneyControl. MoneyControl. मूल से 6 June 2021 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 1 October 2014.
  6. "HDFC Bank: Number of Employees 2006-2021 | HDB". macrotrends.net. मूल से 22 May 2021 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 22 May 2021.
  7. "एचडीएफसी बैंक मोबाइल बैंकिंग". एचडीएफसी बैंक. 2013-05-25. मूल से 20 जून 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2013-05-25.
  8. "HDFC Bank Branches". All India Codes. 2013-05-25. मूल से 24 मई 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2013-05-25.
  9. "एचडीएफसी बैंक की आधिकारिक वैबसाईट". नवभारत टाईम्स. अप्रैल 2014. मूल से 13 सितंबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 अप्रैल 2014.
  10. "एचडीएफसी बैंक की आधिकारिक वैबसाईट". नवभारत टाईम्स. अप्रैल 2014. मूल से 15 जनवरी 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 अप्रैल 2014.
  11. "संग्रहीत प्रति" (PDF). मूल से 23 अप्रैल 2014 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 23 अप्रैल 2014.

बाहरी कड़ियाँ