सामग्री पर जाएँ

सहायता:सीएस1 त्रुटियाँ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

ग्राम = केलनसर

पिनकोड=342311

यह गांव राजस्थान के जोधपुर से प्रथक हुए फलोदी जिले के अंतर्गत आता है ।

. इस गांव मे सोने के समान रेत के टीले जिन्हे स्थानीय भाषा में धोरों के नाम से जाना जाता हैं इस कारण इस गांव को धोरा री धरती केलनसर के नाम से जाना जाता है।

. इस गांव में अत्यधिक विश्नोई समाज के लोग रहते हैं जिनमे अधिकतर नैण गोत्र के लोग हैं।

. रेगिस्तानी इलाका होने के बावजूद भी इस गांव के लोगो की कड़ी मेहनत के बल पर पानी की कमी का अभाव किया है अर्थात् पानी की सुविधा पर्याप्त मात्रा में हैं।

. बाहरी लोगो के लिए घूमने की जगह भी सर्वश्रेष्ठ हैं।

. केलनसर गांव के सभी नागरिक पर्यावरण प्रेमी तथा जीव दया धारी हैं।

. केलनसर गांव के प्रमुख मंदिर= 1. जम्भेश्वर मंदिर

2.बालाजी मंदिर 3.बाबा रामदेवजी मंदिर 4.श्री विजयजी नैण (सता दादा )मंदिर 4. कुचोर भोमियाजी मंदिर आदि।

अन्य स्थान==1.राजकीय हॉस्पिटल केलनसर 2.राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केलनसर

अत्याधिक जानकारी के लिए संपर्क करे👉instagram account @_mucky_bishnoi_rj43_