ऐक्सिस बैंक
ऐक्सिस बैंक (Axis bank) (पुराना नाम यूटीआई बैंक) भारत का एक प्रमुख निजी क्षेत्र का बैंक है। निजी क्षेत्र में बैंकों की स्थापना पर भारत सरकार की अनुज्ञा के बाद, 1993 यानी अपने कामकाज की शुरुआत के बाद से, निजी क्षेत्र के नए बैंकों में ऐक्सिस बैंक (Axis bank) ही पहला था। स्थापना के समय इस बैंक का नाम यूटीआई बैंक था जिसे बाद में बदलकर ऐक्सिस बैंक कर दिया गया। इस बैंक को भारतीय यूनिट ट्रस्ट (यूटीआई - आई), भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) तथा भारतीय सामान्य बीमा निगम (जीआईसी) एवं सार्वजनिक उपक्रम की चार बीमा कंपनियां अर्थात नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, द ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने संयुक्त रूप से प्रोन्नत किया।
कार्यालय[संपादित करें]
बैंक का पंजीकृत कार्यालय अहमदाबाद तथा केंद्रीय कार्यालय मुंबई में है। बैंक का कामकाज
5019
शाखाओं और एक्स्टेंशन काउंटरों (31 दिसम्बर 2018 तक) के द्वारा विशाल रूप से फैला हुआ है। इसके अलावा अपने माननीय ग्राहकों की सुविधा के लिए 24 घंटों कार्यरत हमारे 14000 एटीएम (30 दिसम्बर 2018 तक) भी हैं। भारत में एटीएमों का यह सबसे बड़ा नेटवर्क कहा जाता है।
प्रबंधन[संपादित करें]
इस बैंक की वर्तमान 2019 अध्यक्ष राकेश मखीजा हैं।
पूंजी[संपादित करें]
वर्तमान में बैंक की पूंजी है रु. 403.63 करोड तथा बैंक की पब्लिक होल्डिंग (प्रोन्नतकर्ताओं के सिवा) है 53.72%.[कृपया उद्धरण जोड़ें]
बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]
- ऐक्सिस बैंक का जालघर
- Axis Bank website
- Axis Bank Services
- Axis Bank details on the NSE Site
- ऐक्सिस बैंक IFSC Code
- एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित जानकारी ![संपादित करें]
भारत मे एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड सभी क्रेडिट कार्ड यूज़र्स के बीच काफी लोकप्रिय है ! और एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड मे आपको काफी अच्छा लाभ और ऑफर्स देखने को मिलता है ! वैसे तो एक्सिस बैंक के बहुत से क्रेडिट कार्ड वेरिएंट है ! जिसमे की आपको अलग अलग ऑफर्स और लाभ देखने को मिलता है ! लेकिन उन सभी क्रेडिट कार्ड मे से कुछ क्रेडिट कार्ड काफी लोकप्रिय है !
जो की आपको मैने नीचे बताया है !
- एक्सिस बैंक एयरटेल क्रेडिट कार्ड
- एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट
- एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड
- एक्सिस बैंक vistara signature क्रेडिट कार्ड
- एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड
इसके अलवा भी एक्सिस बैंक के और भी क्रेडिट कार्ड वेरिएंट है ! जो की काफी अच्छे है ! और एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड भारत के अलावा अंतरास्ट्रीय स्तर पर भी स्वीकार किया जाता है !
![]() | यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |