बंधन बैंक

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
बंधन बैंक
प्रकार प्राइवेट कम्पनी
उद्योग बैंकिंग ,वित्तीय सेवाएं
स्थापना 23 अगस्त 2015
मुख्यालय कोलकता ,पश्चिमी बंगाल ,भारत
क्षेत्र भारत
प्रमुख व्यक्ति अशोक लहिरी (चेयरमैन )[1]
चन्द्र शेखर घोष (प्रबंध निदेशक, प्रमुख कार्यकारी अधिकारी)
उत्पाद कृषि ऋण
सूक्ष्म ऋण
लघु व मध्यम उद्योग हेतु ऋण
खुदरा ऋण
कर्मचारी 19,500
वेबसाइट bandhanbank.com
बंधम बैंक का समारोह

बंधन बैंक भारत की एक बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा कम्पनी है जिसका मुख्यालय कोलकाता में है। दिनांक २३ अगस्त २०१५ को पश्चिम बंगाल में बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज ने "बंधन बैंक " नाम का पूर्ण बैंक शुरू कर दिया। यह भारत का नया पूर्ण बैंक है। जून माह में भारतीय रिजर्व बैंक ने माइक्रो संस्थान बंधन को पूर्ण वाणिज्यिक बैंक आरम्भ करने की स्वीकृत दी थी।

पूंजी[संपादित करें]

इस बैंक की प्रारंभिक पूंजी 2570 करोड़ है। वर्तमान में इस बैंक के 2.43 करोड़ खाता धारक हैं।

शाखायें[संपादित करें]

५०5बैंक शाखाओं के साथ इस बैंक की शुरुआत हुई।[2] इस बैंक में २०२२ सर्विस सेंटर,५० ए टी एम और 61000 कर्मचारी हैं।

योजना[संपादित करें]

वर्ष 2020 के अंत तक बैंक की 1052 शाखाएं और ए टी एम की संख्या २५० विकसित करने की योजना है। बैंक की ७१% शाखाये ग्रामीण क्षेत्रों में होंगी।

सन्दर्भ[संपादित करें]