सामग्री पर जाएँ

बशीरपुर भाट गाँव, कन्नौज (कन्नौज)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
बशीरपुर भाट
—  गाँव  —
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश  भारत
राज्य उत्तर प्रदेश
ज़िला कन्नौज
आधिकारिक भाषा(एँ) हिन्दी, अवधी, बुंदेली, भोजपुरी, ब्रजभाषा, पहाड़ी, उर्दु, अंग्रेज़ी
आधिकारिक जालस्थल: kannauj.nic.in

निर्देशांक: 27°13′N 79°30′E / 27.22°N 79.50°E / 27.22; 79.50

बशीरापुर भाट भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के कन्नौज प्रखण्ड में स्थित एक गाँव है। इसका इतिहास बहुत पुराना है, प्राचीन चंद्रवंशी शासक जयचंद के भतीजे लाखन के सिपाहियों ने इसे बसाया था, भाट जोकि पूर्व में सेना के सिपाही होते थे इस गांव में रहते थे और घोड़े भी रखते थे, इसके साक्ष्य आज भी हैं के उत्तर में गड़ी के रूप में स्थित है, इसको खोदने पर उसमे सिपाई के सामन प्राप्त हुए हैं,धीरे धीरे इस गांव की स्थिति में सुधार हुआ है, हमारा गांव भी अन्य गांव की तरह जमीदारी के शोषण का शिकार रहा है, इस गांव में ठाकुर जमीदार थे ,और यहां पर अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव है, पर सदियों से उन ठाकुरों ने इन sc वर्ग का शोषण किया ,इस गांव के मुन्नू ठाकुर और सुज्जा और बच्चू बहुत अत्याचारी थे , जिन्होंने गरीब की बहु बेटियों का बहुत अपमान किया ,और यहां के पुरुषो को बेगार करवाया ,शिक्षा को काफी समय तक कुलिनो तक सीमित रखा अंत को दलितों के हाथों मारे गए, और एक अत्याचारी युग का अंत हुआ, आज के युग में शिक्षा ने सब कुछ दिया, दलितों के बच्चे भी पढ़े और अब आज के समय में कमा खा रहे हैं , छुआ छूट अब कम है, लेकिन अपनी झूठी शान को बनाए रखे हैं , आज 2/3 संख्या दलितों की है, आपसी सामंजस्य और शिक्षा में कमी के कारण आज भी प्रधान कुलीनों का ही बनता है और अपनी जिदंगी ऐसे तैसे काट रहे हैं ।

इस इतने बड़े गांव में आज भी उस हिसाब से शिक्षा नही है,

न अस्पताल है, न खेल प्रांगण है, कक्षा 8 के ऊपर तो शिक्षा केंद्र ही नही hai ,न कोई मुख्य मार्ग है, न कोई उद्योग धंधा न कोई फैक्ट्री है, आमदनी का कोई साधन नहीं है, जमीन भी नही हैं लोगों के पास गरीबी चरम पर है, न नौकरी हैं न आय के कोई साधन किसी तरह परदेश में कमा कर लाते हैं उसी से गुजर हो जाती है।सच है, आरक्षण तो नाम का है, दलित तो आज भी उस जगह नहीं जहा से वह आरक्षण का लाभ ले सके उसे पेट भरने के लिए बचपन से ही संघर्ष करना पड़ता है,नौकरी कहां रखी उसे,

इन सब के बाबजूद सब खुश है ,आज सब मिलकर रहते है। सब भला चंगा है। जिस दिन सरकार की नीद खुलेगी वह हमारे गांव की तरफ देंखेगी

संपादक

भूगोल और स्थिति --- गोबरधनी तिराहा से 300 मीटर आगे से कटरा मोड़ से दक्षिण आने पर लगभग 1 किलोमीटर के बाद एक एक रास्ता इंटरलॉक का पूर्व की ओर है ,

[संपादित करें]

कटरा से सीधे

[संपादित करें]

आगे चौराहे से एक रास्ता दामरीकृत है ,चौराहे से पूर्व दिशा की ओर मुड़ना है और आप को अम्बेडकर पार्क तक आना है

[संपादित करें]

जनसांख्यिकी लगभग 1400 मतदाता है

[संपादित करें]

संपूर्ण जनसंख्या लगभग 3000 है

यातायात। बस टैक्सी कार ऑटो

[संपादित करें]

आदर्श स्थल। अम्बेडकर पार्क, भाट भूमि ,खेरापति ,300 ईयर ओल्ड बरगद का पेड़ बॉलीबॉल ग्राउंड,बरात स्थल,

[संपादित करें]

एंड बशीरापुर भाट क्रिकेट अकादमी

शिक्षा। एवरेज 12 क्लास तक

[संपादित करें]

हायर एजूकशन वाले भी काफी लोग है लगभग 80 परसेंट लोग साक्षर हैं।

सन्दर्भ समस्त ग्राम

[संपादित करें]

संपादन डेट --15 August 2015

अतत ग्राम्य विकास सहयोगिता प्रभार अध्यक्ष

एडिटर ऑफ this statemen

बाहरी कड़ियाँ। समस्त ग्राम

[संपादित करें]

जन संपर्क अधिकारी द्वारा अधिनियमित