सामग्री पर जाएँ

राधानाथ सिकदार

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(राधानाथ सिकदर से अनुप्रेषित)
राधानाथ सिकदार

राधानाथ सिकदार
जन्म अक्टूबर 1813
मौत 17 मई 1870
गोदालपाडा चन्दननगर भद्रेश्वर नगरपालिका जिला हुगली
पेशा गणितज्ञ
प्रसिद्धि का कारण एवरेस्ट पर्वत की उंचाई की गणना की
माता-पिता Tituram Sikdar(Father)[1]

राधानाथ सिकदर (अक्टूबर १८१३ - १७ मई १८७०) भारत के महान गणितज्ञ थे। उन्होने सबसे पहले सन् १८५२ में एवरेस्ट की ऊँचाई की गणना की थी।

उनकी स्कूली शिक्षा कमल बोस स्कूल और हिंदू स्कूल, कोलकाता में हुई थी। वे विज्ञान की ओर आकर्षित हुए और बाद में इसे अपने विषय के रूप में लिया। बचपन से ही उनको गणित विषय में रूचि थी।

जब १८३१ में भारत के सर्वेयर जनरल जॉर्ज एवेरेस्ट एक होशियार, जवान, गणितशास्त्री जो गोलाकार त्रिकोणमिती में होशियार हो, ऐसे नवयुवक को खोज रहे थे. तब हिन्दू कॉलेज के प्रोफेसर टेटलर ने अपने विद्यार्थी राधानाथ सिकदर का नाम सजेस्ट किया. प्रोफेसर का उत्साह देखकर जॉर्ज एवेरेस्ट ने राधानाथ सिकदर को अपने साथ ले लिया। फिर उन्होंने अपने कौशल से एवरेस्ट की ऊंचाई को मापा।

सन्दर्भ

[संपादित करें]

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]