सामग्री पर जाएँ

ठेकहा गाँव, गुरुआ (गया)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
ठेकहा
—  गाँव  —
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश  भारत
राज्य बिहार
ज़िला गया
आधिकारिक भाषा(एँ) हिन्दी, मगही, मैथिली, भोजपुरी, अंगिका, उर्दु, अंग्रेज़ी
आधिकारिक जालस्थल: gaya.bih.nic.in/

निर्देशांक: 24°49′N 85°00′E / 24.81°N 85°E / 24.81; 85

ठेकहा गुरुआ, गया, बिहार स्थित एक गाँव है।

जनसांख्यिकी

[संपादित करें]

यातायात

[संपादित करें]

ग्राम=डुमरावा प्रखंड=बांके बाजार जिला=गया राज्य= बिहार यहां की सुंदरता देखते बनती है । यहां का स्रावनी मेला सैलानियों को लुभाने का एक केंद्र बन चुका है । यहां एक गांव बसा है ,जो की एकदम पहाड़ के नीचे बसा है । यहां एक HMSB मैदान है जो की काफी चर्चित है खेल जगत के लिए । यहां दर्शक अपना कीमती समय निकाल कर शाम के वक्त अपना वक्त गुजरने और व्यायाम करने आते है


~माजिद~

आदर्श स्थल =

[संपादित करें]

सन्दर्भ

[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]