गोपालपुर प्रखण्ड (भागलपुर)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
गोपालपुर
—  प्रखण्ड  —
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश  भारत
राज्य बिहार
ज़िला भागलपुर
प्रमुख - दिनकर झा
आधिकारिक भाषा(एँ) हिन्दी, मगही, मैथिली, भोजपुरी, अंगिका, उर्दु, अंग्रेज़ी
आधिकारिक जालस्थल: http://bhagalpur.bih.nic.in/

निर्देशांक: 25°09′N 87°01′E / 25.15°N 87.02°E / 25.15; 87.02


गोपालपुर भागलपुर, बिहार का एक प्रखण्ड है।

भूगोल[संपादित करें]

गोपालपुर प्रखण्ड के दक्षिण और गंगा किनारे बसा तिनटंगा गाँव है और पूरब में सुकटिया बाजार है तथा पश्चिम में डिमहा गाँव है तथा उत्तर में गोपालपुर गाँव है।

जनसांख्यिकी[संपादित करें]

यातायात[संपादित करें]

यह प्रखंड नौगछिया अनुमंडल से 15 किलोमीटर दूर है। यहा से NH31की दूरी भी 15 किलोमीटर है। इसके निकटतम रेलवे स्टेशन नौगछिया आदर्श स्टेशन है।

आदर्श स्थल[संपादित करें]

सैदपुर दुर्गा मंदिर। कारगिल शहीद रतन सिंह स्मारक तिरासी

शिक्षा[संपादित करें]

हाई-स्कूल सैदपुर, Aadarsh Pathshala Saidpur ( In front of Gopalpur Police Station)

सन्दर्भ[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]