प्राणमती, घाट तहसील

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
प्राणमती, घाट तहसील
—  गाँव  —
निर्देशांक: (निर्देशांक ढूँढें)
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश  भारत
राज्य उत्तराखण्ड
ज़िला चमोली
आधिकारिक भाषा(एँ) हिन्दी,संस्कृत
आधिकारिक जालस्थल: www.uttara.gov.in


प्राणमती, घाट तहसील में भारत के उत्तराखण्ड राज्य के अन्तर्गत गढ़वाल मण्डल के चमोली जिले का एक गाँव है।

उत्तराखण्ड के जिले

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]


प्राणमती गाँव भारत के उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले के नंदानगर ब्लॉक का सबसे दूरस्थ गाँव है जहाँ की अभी सड़क भी नही है । यह गाँव सुंदरता की दृष्टि से अत्यंत सुंदर गाँव है जहाँ से की अनेक सारी पर्वतमालायें दिखाई देती हैं जैसे नंदादवी पर्वत, त्रिसूली , चौखंबा और अनेक सारे पर्वत दिखते हैं। प्राणमती गाँव से लगभग 800 मीटर की दूरी पर बसा एक तालाब और मैदान है जो की मृगताल के नाम से जाना जाता है यहाँ लोगो के गाय , भैस, बकरी, खाच्चर, घोड़े आदि रहते हैं और कहें तो मृगताल किसी बुग्याल से कम नही है और यहाँ से अनेक सारे बुग्याल भी दिखाई देते हैं जैसे रूपकुंड, बेदनी, आली, मेंडफाड़ा, आदि कई बुग्याल यहाँ से दिखते हैं और यहाँ अनेक सारे टूरिस्ट भी ट्रैकिंग के लिए आते हैं। और बात करें यहाँ के लोगो के रहन-सहन और आजीविका की तो इस गाँव में अभी तक सड़क नहीं है सड़क यहाँ से 7-8 km दूर हैं जो की यहाँ के लोगो की एक दयनीय स्थिति है । यहाँ के लोग अत्यंत भोले-भाले होते हैं और अपने खेतो से और अपनी मजदूरी करके ही अपना जीवन व्यापन करते हैं। बात करें शिक्षा की तो यहाँ विद्यालय सिर्फ 8वीं कक्षा तक ही है बाकी आगे की शिक्षा प्राप्त करने के लिए विधार्थियों को गाँव से बाहर जाना पड़ता है या 9 से लेकर 12 तक 7-8 km दूर रोज पैदल चलकर यहाँ के बच्चे अपनी शिक्षा ग्रहण करते हैं और यहाँ हॉस्पिटल की सुविधा भी उपलब्द नही है किसी व्यक्ति की तबियत खराब हो जाने पर सरकारी स्वस्थ्य केंद्र नंदानगर ले जाना पड़ता है जो की प्राणमती गाँव से लगभग 22-23 km दूर है.....