सामग्री पर जाएँ

कुमाऊँ अभियान्त्रिकी महाविद्यालय

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
कुमाऊँ अभियान्त्रिकी महाविद्यालय

स्थापित२१ अप्रैल १९९१
प्रकार:अभियान्त्रिकी महाविद्यालय
स्नातक:७२०
स्नातकोत्तर:१०५
अवस्थिति:अल्मोड़ा, उत्तराखण्ड, भारत
सामाजिक तन्त्र:http://www.kecua.in
जालपृष्ठ:केईसीयूए.एसी.इन


कुमाऊँ अभियान्त्रिकी महाविद्यालय या कुमाँयू इंजिनीयरिंग कॉलेज भारत के उत्तराखण्ड राज्य के अल्मोड़ा जिले में स्थित एक अभियान्त्रिकी महाविद्यालय है, जिसका एकमात्र उद्देश्य राज्य में प्रौद्योगिकीय शिक्षा प्रदान करना है। इस महाविद्यालय की स्थापना १९९१ में कि गई थी और पिछले १९ वर्षों की यात्रा में इसने बहुत से बदलाव देखें हैं। यह संस्थान उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पूर्णतः वित्त-पोषित है और इसका प्रबन्धन राज्य सरकार के प्रौद्योगिकी मन्त्री की अध्यक्षता में अध्यक्ष बोर्ड करता है। इस संस्थान का प्रधानाचार्य अधयक्ष बोर्ड का सदस्य सचिव है। यह महाविद्यालय, राज्य सरकार द्वारा पौड़ी के गोविन्द बल्लभ पंत अभियांत्रिकी महाविद्यालय के साथ मिलकर राज्य का प्रस्तावित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान है।

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]