अकोला जंक्शन रेलवे स्टेशन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
अकोला जंक्शन
भारतीय रेलवे जंक्शन

भारतीय रेलवे लोगो
स्टेशन आंकड़े
पता अकोला, महाराष्ट्र, 444001
भारत
ऊँचाई 284 मीटर (932 फीट)
लाइनें हावड़ा-नागपुर-मुंबई रेलमार्ग
नागपुर-भुसावल खंड
अकोला-रतलाम रेलमार्ग
अकोला – सिकंदराबाद रेलमार्ग
संरचना प्रकार भूमि पर
प्लेटफार्म 7
वाहन-स्थल उपलब्ध
अन्य जानकारियां
आरंभ 7 नवम्बर 1867; Error: first parameter cannot be parsed as a date or time. (7 नवम्बर 1867)
विद्युतीकृत 1989–90
स्टेशन कूट AK
ज़ोन मध्य रेलवे/दक्षिणमध्य रेलवे
मण्डल भुसावल रेलवे मंडल
स्वामित्व भारतीय रेलवे
संचालक भारतीय रेलवे
स्टेशन स्तर संचालित
स्थान
अकोला जंक्शन रेलवे स्टेशन is located in महाराष्ट्र
अकोला जंक्शन रेलवे स्टेशन
Location within India Maharashtra#India
अकोला जंक्शन रेलवे स्टेशन is located in भारत
अकोला जंक्शन रेलवे स्टेशन
अकोला जंक्शन रेलवे स्टेशन (भारत)

अकोला जंक्शन, भारतीय राज्य महाराष्ट्र में अकोला जिले के अकोला शहर में स्थित एक रेलवे जंक्शन स्टेशन है। यह हावड़ा-नागपुर-मुंबई रेलमार्ग पर स्थित एक महत्वपूर्ण जंक्शन स्टेशन है। यहां से सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के लिए एक ब्रॉड गेज लाइन उपलब्ध है, और अकोला-रतलाम मीटर गेज रेलमार्ग का गेज रूपांतरण किया जा रहा है।

इतिहास[संपादित करें]

भारत में पहली ट्रेन 16 अप्रैल 1853 को मुंबई से ठाणे तक चली। मई, 1854 तक, ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे की बॉम्बे-ठाणे मार्ग को कल्याण तक बढ़ाया गया। भुसावल रेलवे स्टेशन 1860 में स्थापित किया गया था और 1867 में जीआईपीआर शाखा मार्ग को नागपुर तक बढ़ाया गया था।[1]

विद्युतीकरण[संपादित करें]

भुसावल क्षेत्र में रेलवे लाइन का 1989–90 में विद्युतीकृत हुआ।[2]

गेज परिवर्तन[संपादित करें]

इससे पहले 1,469 किलोमीटर (913 मील) लंबी मीटर गेज रेलमार्ग जयपुर से सिकंदराबाद होते हुए अकोला तक मौजूद था। इसमें से जयपुर से इंदौर और सिकंदराबाद-पूर्णा-अकोला खंडों को पहले ही ब्रॉड गेज में बदल दिया गया है और रतलाम-अकोला खंड के गेज परिवर्तन को 2008 में मंजूरी दे दी गई है, महू - खंडवा का गेज परिवर्तन कार्य पहले ही शुरू हो चुका है।[3]

सुविधाएं[संपादित करें]

अकोला रेलवे स्टेशन पर उपस्थित सुविधाओं में कम्प्यूटरीकृत आरक्षण कार्यालय, ग्राहक ट्रंक डायलिंग / सार्वजनिक कॉल ऑफिस बूथ, वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम, शाकाहारी और मांसाहारी जलपान और बुक स्टाल आदि शामिल हैं।[4]

यातायात[संपादित करें]

अकोला रेलवे स्टेशन भारतीय रेलवे के शीर्ष सौ बुकिंग स्टेशनों में से एक है।[5] १३८ ट्रेनें (सप्ताहिक और द्विसप्ताहिक सहित) अकोला रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती हैं।[6]

चित्र दीर्घा[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. Chronology of railways in India, Part 2 (1832–1865). "IR History: Early Days – I". IRFCA. मूल से 7 मार्च 2005 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2013-03-08.
  2. "History of Electrification". IRFCA. मूल से 19 अक्तूबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2013-03-08.
  3. "Gauge conversion of Ratlam-Khandwa-Mhow-Akola". Press Information Bureau. मूल से 17 मार्च 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2013-03-08.
  4. "Nasik to Akola trains". makemytrip. मूल से 7 अप्रैल 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2013-03-08.
  5. "Indian Railways Passenger Reservation Enquiry". Availability in trains for Top 100 Booking Stations of Indian Railways. IRFCA. मूल से 10 May 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2012-11-21.
  6. "Akola Junction railway station". www.triposo.com (अंग्रेज़ी में). मूल से 24 दिसंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2017-07-05.