सामग्री पर जाएँ

टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन, जमशेदपुर शहर के रेलवे-स्टेशन का नाम है जो झारखंड प्रांत में स्थित है। पहले यह बिहार का हिस्सा हुआ करता था। टाटानगर दक्षिणपूर्व रेलवे का एक प्रमुख एवं व्यस्त स्टेशन है जो हावडा मुंबई मुख्य लाईन पर स्थित है। इसमें 6 प्लेटफॉर्म हैं और हर दिन लगभग 100 ट्रेनों का संचालन करता है।[1] मुख्य बस स्टैंड से इस स्टेशन की दूरी 9.3 किलो मीटर है |

प्रमुख रेल जो यहां से गुजरती हैं

[संपादित करें]
ट्रेन का नाम प्रारंभिक स्टेशन अंतिम स्टेशन चलने के दिन
भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस भुवनेश्वर उड़ीसा नयी दिल्ली सोम, बुध, शुक्र
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पुरी उड़ीसा नयी दिल्ली प्रतिदिन
आजाद हिन्द एक्सप्रेस पुणे महाराष्ट्र हावडा़ पश्चिम बंगाल
बड़बिल हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस बड़बिल उड़ीसा हावड़ा पश्चिम बंगाल प्रतिदिन
उडी़सा संपर्क क्रांति नयी दिल्ली भुवनेश्वर उडी़सा
टाटानगर यशवंतपुर एक्सप्रेस टाटानगर झारखंड यशवंतपुर कर्नाटक
दक्षिण बिहार एक्सप्रेस दानापुर बिहार दुर्ग छत्तीसगढ़ प्रतिदिन
स्वर्णरेखा एक्सप्रेस धनबाद झारखंड टाटानगर झारखंड प्रतिदिन
गीतांजली एक्सप्रेस हावडा़ पश्चिम बंगाल मुंब सेंट्रल महाराष्ट्र प्रतिदिन
डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस चेन्नई एगमोर (तमिलनाडु) डिब्रुगढ़ टाउन (असम)
मुरी एक्सप्रेस टाटानगर (झारखंड) जम्मू तवी (जम्मू कश्मीर) प्रतिदिन

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]
  1. "Tatanagar Railway Station News - Railway Enquiry". indiarailinfo.com. अभिगमन तिथि 2022-03-22.