सामग्री पर जाएँ

जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
जयपुर जंक्शन
एक्स्प्रेस एवं पैसेन्जर रेलगाड़ी स्टेशन
सामान्य जानकारी
स्थानहसनपुरा, जयपुर, राजस्थान
भारत
निर्देशांक26°55′15″N 75°47′12″E / 26.9208°N 75.7866°E / 26.9208; 75.7866निर्देशांक: 26°55′15″N 75°47′12″E / 26.9208°N 75.7866°E / 26.9208; 75.7866
उन्नति434 मीटर (1,424 फीट)
स्वामित्वभारतीय रेल
लाइन(एँ)/रेखा(एँ)दिल्ली–जयपुर लाइन [en]
जयपुर-अहमदाबाद लाइन [en]
जयपुर-सवाई लाइन [en]
जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू लाइन
पिंक लाइन [en]
प्लेटफॉर्म7
निर्माण
पार्किंगउपलब्ध
सुलभDisabled access
अन्य जानकारी
स्थितिकार्यशील
स्टेशन कोडJP
ज़ोन उत्तर पश्चिम रेलवे
मण्डल जयपुर
इतिहास
प्रारंभ1895; 130 वर्ष पूर्व (1895)
विद्युतितहाँ

जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन (कूट: JP) जयपुर का प्रधान रेलवे स्टेशन है। यह २००२ से उत्तर पश्चिम रेलवे का मुख्यालय भी है। [1] इस रेलवे का जयपुर मण्डल का कार्यालय भी जयपुर में ही है। जयपुर के उपनगरीय स्टेशनों में गांधीनगर जयपुर, गेटोर जगतपुरा, खातीपुरा, बाइस गोदाम, दुर्गापुरा, सांगानेर, कनकपुरा, बिंदायका, ढेहर का बालाजी और नींदड बैनाड शामिल है।

जयपुर जंक्शन का प्लेटफ़ॉर्म बोर्ड

चित्र दीर्घा

[संपादित करें]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "उत्तर पश्चिम रेलवे जालस्थल". Archived from the original on 11 अगस्त 2015. Retrieved 20 नवंबर 2017. {{cite web}}: Check date values in: |access-date= (help)

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]