बिड़ोदी छोटी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
बिड़ोदी छोटी
गाँव
बिड़ोदी छोटी is located in राजस्थान
बिड़ोदी छोटी
बिड़ोदी छोटी
राजस्थान, भारत में स्थित
बिड़ोदी छोटी is located in भारत
बिड़ोदी छोटी
बिड़ोदी छोटी
बिड़ोदी छोटी (भारत)
निर्देशांक: 27°50′10″N 75°13′50″E / 27.835997°N 75.230505°E / 27.835997; 75.230505निर्देशांक: 27°50′10″N 75°13′50″E / 27.835997°N 75.230505°E / 27.835997; 75.230505
देश भारत
राज्यराजस्थान
जिलासीकर
शासन
 • सभापंचायत
 • सरपंचमंजू देवी [2]
ऊँचाई424.24 मी (1,391.86 फीट)
जनसंख्या (2011)
 • कुल842[1]
भाषा
 • राजकीयहिन्दी
 • मातृमारवाड़ी
समय मण्डलआइएसटी (यूटीसी+५:३०)
पिन३३२ ३१६[3]
दूरभाष कोड91-1573
वाहन पंजीकरणआरजे-२३
निकटतम कस्बानवलगढ
नवलगढ से दूरी 2 km3 किलोमीटर (1.9 मील) (भूमि)
सीकर से दूरी 30 km32 किलोमीटर (20 मील) (भूमि)
झुन्झुनू से दूरी42 किलोमीटर (26 मील) (भूमि)
लक्ष्मणगढ़ से दूरी23 किलोमीटर (14 मील) (भूमि)
ग्रीष्मकालीन औसत तापमान46-48 °C
शीतकालीन औसत तापमान0-1 °C

बिड़ोदी छोटी या बिड़ोदी छोट्टी, भारतीय राज्य राजस्थान के सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ तहसील का एक गाँव है। जिसे स्वामी की बिड़ोदी के नाम से जाना जाता है, गाँव २५० वर्ष पुराना है और लक्ष्मणगढ़ से १८ किलोमीटर (११ मील) पूर्व में और नवलगढ से २.५ किलोमीटर (१.९ मील) पश्चिम में स्थित है। बिड़ोदी छोटी की सीमाओं से कोलिडा, खींवासर, बीदासर, बीदसर, बिड़ोदी बड़ी, झाड़ेवा, जोगिया का बास और ब्राह्मणों की ढाणी (रामसिंह पुरा) और मालियों की ढाणी (भूधा का बास) गाँव लगते हैं। 500 एकड़ (२.० वर्ग किमी) भूमी वाले इस गाँव की कुल आबादी लगभग १४३० में जाट जाति का बाहुल्य है जबकि गाँव की प्रमुख गोत्र भास्कर (भाखर) है। अन्य जतियों में खाती, ब्राह्मण और हरिजन हैं।

भूमि उपयोग[संपादित करें]

गाँव का पूर्वी भाग रेत के टीलों से बना अनुपजाऊ भूभाग है जबकि दक्षिणी व पश्चिमी भाग अपेक्षाकृत उपजाऊ है। गाँव में सामान्यतया मानसून आधारित कृषि होती है लेकिन आजकल कुछ आर्टेसियन कुएं भी सिंचाई के काम लिए जाते हैं।

इतिहास[संपादित करें]

भारत की स्वतंत्रता से पहले[संपादित करें]

स्वतंत्रता से पहले गाँव में भाखर जाट बसे चुके थे। सीकर दरबार ने यह गाँव बाबा चेतन दास को दिया था अतः गाँव को स्वामी की बिड़ोदी के नाम से भी जाना जाता है। गाँव में भाखर (भास्कर) जाटों का प्रभुत्व है इसके पश्चात पिलाणिया परिवार को यहाँ लाया गया।

ग्राम सरकार[संपादित करें]

बिड़ोदी छोटी, चक बिड़ोदी, (बिड़ोदी छोटी का एक भाग), जोगियों का बास, बुडा का बास (माळियों की ढ़ाणी) और रामसिंह पुरा बिड़ोदी बड़ी पंचायत में आते हैं। वर्तमान में गाँव की सरपंच मंजू देवी हैं, पंचायत में ०९ वार्ड सदस्य हैं जिन्हे जनता के मतदान द्वारा चुना जाता है।

परिवहन[संपादित करें]

बिड़ोदी लक्ष्मणगढ़नवलगढ से डामर सड़क से जुड़ा हुआ है। नवलगढ रेल्वे-स्टेशन नजदीकी रेल्वे स्टेशन है।[4][5]) जो गाँव से २ किलोमीटर (१.९ मील) दूरी पर है जो कि जयपुर, दिल्ली सहित अन्य शहरों से अच्छे से जुड़ा हुआ है।

धर्म[संपादित करें]

सभी ग्रामीण हिन्दु धर्म के अनुयायी हैं। इस ग्राम में जाट, हरिजन, ब्राह्मण, खाती (जाँगीड़) व माली जाति के लोग रहते हैं। जाट जाति में भाखर (संशोधित : भास्कर), महण, पिलानियाँ व मील गोत्र हैं। हरिजन दो गोत्रों में विभाजित हैं - कांवलिया व देनवाल। ब्राह्मणों का एक मात्र घर है जिसकी चोटिया गोत्र है।[6]

ग्राम चौपाल

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "जनगणना 2011 के आँकड़े". मूल से 5 अक्तूबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 अगस्त 2012.
  2. [http://epaper.patrika.com/m5/2514799/Rajasthan-Patrika-Sikar/Sikar-Edition#page/14/1 मत से दी सर्दी को मात @ पारा 0.4℃ वोटिंग 79.38℅ ][मृत कड़ियाँ], राजस्थान पत्रिका, १८ जनवरी २०२०
  3. बिड़ोदी छोटी, सीकर डाकघर विवरण[मृत कड़ियाँ]
  4. दैनिक भास्कर - रेल बजट: शेखावाटी को सालासर एक्सप्रेस सहित 6 ट्रेन
  5. न्यूज दुनिया[मृत कड़ियाँ] - ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट धीमा, 20 करोड़ से चुकाई उधारी, अब चाहिए…
  6. "पंचायत मतदाता सूची-2009 – बिड़ोदी छोटी" (PDF). निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) और एस॰डी॰एम॰ लक्ष्मणगढ़ (सीकर). पृ॰ 31. मूल (पीडीएफ़) से 3 मार्च 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 अप्रैल 2013.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]