सामग्री पर जाएँ

जॉनी वॉकर (हास्य अभिनेता)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(जॉनी वॉकर से अनुप्रेषित)
जॉनी वॉकर
जन्म 11 नवम्बर 1920
इन्दौर, भारत
इंदौर, इन्दौर रियासत, मध्य प्रदेश, ब्रिटिश राज
मौत 29 जुलाई 2003(2003-07-29) (उम्र 80 वर्ष)
मुंबई, भारत
पेशा अभिनेता
कार्यकाल 1951–1997
जीवनसाथी नूरजहाँं (वि॰ 1955)
बच्चे 6 (नासिर खान भी)

जॉनी वॉकर (जन्म 11 नवम्बर 1926 - निधन 29 जुलाई 2003) भारत के एक प्रसिद्ध हास्य अभिनेता का स्क्रीन नाम था, इनका मूल नाम बदरुद्दीन जमालुद्दीन काज़ी था।[1]

जानी वाकर हिंदी फ़िल्म जगत के एक जाने माने हास्य अभिनेता रहे हैं जिन्होंने ३०० से ज्यादा भारतीय फिल्मों में काम किया है। ब्रिटिश राज के अंतर्गत आने वाले इंदौर रियासत के जिले इंदौर में जन्में बदरूद्दीन जमालुद्दीन काजी के पिता एक मिल में काम करते थे। नौकरी जाने के बाद वो परिवार के साथ मुम्बई चले आए जहाँ बदरूदीन ने बंबई बस सेवा में बस कंडक्टर का काम करना शुरु कर दिया था। काजी को दूसरों कि नकल उतारने व अभिनय का शौक था जिसे वो अपनी बस यात्राओं में यात्रियों के सामने शौकिया किया करते थे।[2] यहाँ उन्हें बलराज साहनी ने देखा और गुरु दत्त से मिलवाया, इसके बाद काजी को नया नाम जॉनी वॉकर मिला और वो फिल्मों में एक स्थापित हास्य कलाकार हो गए।[3]

प्रमुख फिल्में

[संपादित करें]
वर्ष फ़िल्म चरित्र टिप्पणी
1998 चाची ४२०
1993 गेम जग्गू
1991 सपनों का मन्दिर
1988 सागर संगम
1987 मेरा कर्म मेरा धर्म
1985 हम दोनों
1984 मेरा दोस्त मेरा दुश्मन मुलायम सिंह
1980 शान चाचा
1977 खेल खिलाड़ी का
1977 फरिश्ता या कातिल
1976 संतान
1975 प्रतिज्ञा
1975 सेवक
1975 ज़ख्मी
1974 मदहोश
1974 दुख भंजन तेरा नाम
1974 दावत
1974 ईमान
1974 बदला
1973 प्यार का रिश्ता
1972 राजा जानी
1972 एक हसीना दो दीवाने
1972 एक बेचारा
1971 मेमसाब
1971 संजोग
1971 हंगामा
1970 गोपी रामू
1969 सच्चाई
1969 प्यार का सपना
1969 दो रास्ते अतिथि कलाकार
1968 दुनिया
1968 मेरे हुज़ूर
1968 शिकार
1967 बहू बेगम
1966 पति पत्नी
1966 सूरज भोला
1966 सगाई
1964 शहनाई
1964 दूर की आवाज़
1963 घर बसा के देखो
1963 मेरे महबूब
1962 बात एक रात की
1962 आशिक
1961 सुहाग सिन्दूर
1960 एक फूल चार काँटे
1960 चौदहवीं का चाँद
1960 मुगल-ए-आज़म
1959 कागज़ के फूल रॉकी
1959 पैग़ाम नंदू
1958 मधुमती
1958 अमर दीप उस्ताद
1957 नया दौर बम्बई का बाबू
1957 एक साल
1957 प्यासा अब्दुल सत्तार
1957 गेटवे ऑफ इण्डिया जॉनी वॉकर
1957 मिस्टर एक्स
1956 श्रीमती ४२०
1956 सी आई डी मास्टर
1956 राजधानी
1956 चोरी चोरी
1955 मिस्टर एंड मिसेज़ 55
1955 रेलवे प्लेटफ़ॉर्म
1955 अलबेली
1955 मुसाफ़िरख़ाना
1955 मैरीन ड्राइव
1954 बाराती
1954 आर-पार रुस्तम
1954 टैक्सी ड्राइवर
1952 जाल
1952 आँधियां
1951 बाज़ी

नामांकन और पुरस्कार

[संपादित करें]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "पुण्यतिथि विशेष: हिन्दी सिनेमा के कॉमिक स्टार थे जॉनी वाकर". पत्रिका समाचार समूह. 29 जुलाई 2014. मूल से 29 जुलाई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 29 जुलाई 2014.
  2. "Johnny Walker - Memories". Cineplot.com. 6 जून 2011. अभिगमन तिथि 10 जनवरी 2020.
  3. घोश, सागारिका (11 जून 1997). "Return Of The Wit" [मजाकिये की वापसी]. आउटलुक (पत्रिका). अभिगमन तिथि 9 जनवरी 2020.

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]