सामग्री पर जाएँ

चाचौड़ा-बीनागंज

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
चाचौड़ा
Chachaura
चाचौड़ा स्थित श्री अम्बाला धाम, गुरु जी समाधि दर्शन
चाचौड़ा स्थित श्री अम्बाला धाम, गुरु जी समाधि दर्शन
चाचौड़ा is located in मध्य प्रदेश
चाचौड़ा
चाचौड़ा
मध्य प्रदेश में स्थिति
निर्देशांक: 24°10′34″N 77°00′07″E / 24.176°N 77.002°E / 24.176; 77.002निर्देशांक: 24°10′34″N 77°00′07″E / 24.176°N 77.002°E / 24.176; 77.002
तहसीलचाचौड़ा
विधानसभा चाचौड़ा
लोकसभाराजगढ़
ज़िलागुना ज़िला
प्रान्तमध्य प्रदेश
देश भारत
जनसंख्या (2011)
 • कुल21,860
भाषा
 • प्रचलितहिन्दी
समय मण्डलभारतीय मानक समय (यूटीसी+5:30)

चाचौड़ा (Chachaura) भारत के मध्य प्रदेश राज्य के गुना ज़िले में स्थित एक नगर है। यहाँ एक रेलवे स्टेशन है। यहाँ की स्थानीय संस्था नगर परिषद् है जो नगर का संचालन करती है एवं नगर को 15 वार्डो में विभाजित किया गया है जहां प्रत्येक 5 वर्ष में निर्वाचन होते हैं। [1][2]

जनसांख्यिकी

[संपादित करें]

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार नगर में कुल 4,011 परिवार निवास करते है । कुल जनसंख्या 21,860 में से पुरुष जनसंख्या 11,502 एवं महिला जनसंख्या 10,358 है और 0-6 आयु वर्ग की कुल जनसंख्या 3,119 है जो कि कुल जनसंख्या का 14.26 प्रतिशत है । कुल साक्षरता दर 79.69 प्रतिशत है । अनुसूचित जाति एवं जनजाति की जनसंख्या का प्रतिशत क्रमशः 15.59 और 3.11 है ।

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]

सन्दर्भ

[संपादित करें]