सामग्री पर जाएँ

शहडोल ज़िला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(शहडोल जिला से अनुप्रेषित)
शहडोल ज़िला
Shahdol district
मानचित्र जिसमें शहडोल ज़िला Shahdol district हाइलाइटेड है
सूचना
राजधानी : शहडोल
क्षेत्रफल : 6,205 किमी²
जनसंख्या(2011):
 • घनत्व :
10,66,063
 170/किमी²
उपविभागों के नाम: ब्लॉक
उपविभागों की संख्या: ?
मुख्य भाषा(एँ): हिन्दी


शहडोल ज़िला भारत के मध्य प्रदेश राज्य का एक ज़िला है। ज़िले का मुख्यालय शहडोल है।[1][2]

भूगोल व इतिहास

[संपादित करें]

ज़िले का गठन 1959 मे किया गया था। यह पूर्व में कोरिया दक्षिण में अनूपपुर और बिलासपुर, उत्तर में सतना एवं सीधी तथा पश्चिम में उमरिया जिले से घिरा हुआ है। जिला पूर्व से पश्चिम में 110 किमी तथा उत्तर से दक्षिण में 170 किमी तक फैला हुआ है। जिला 22 डिग्री 38’ डिग्री उत्तरी अक्षांश से 24डिग्री 20’ उत्तरी अक्षांश और 30 डिग्री 28’ पूर्व देशांतर से 82 डिग्री 12’ पूर्वी देशांतर में स्थित हैं। जिला डक्कन पठार के उत्तर-पूर्वी भाग में आता है। शहडोल जिले के निकट डिंडौरी, जबलपुर, सतना, सीधी, उमरिया, अनुपपूर और रीवा जिले हैं। उमरिया और अनूपपुर पहले शहडोल जिले का हिस्सा थे। सन 1998 में उमरिया और 2003 में अनूपपुर नए जिले के रूप में सामने आए.

  • जिला अध्यक्ष शहडोल शिक्षा विभाग
  • पंडित शंभू नाथ शुक्ल विश्वविद्यलय, शहडोल
  • शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय शहडोल
  • शासकीय इंदिरा गांधी गृह विज्ञान महाविद्यालय शहडोल
  • शासकीय नेहरू स्नात्कोत्तर महाविद्यालय बुढार
  • शासकीय रामकिशोर शुक्‍ल, वाणिज्‍य महाविद्यालय ब्‍यौहारी
  • शासकीय महाविद्यालय जैतपुर
  • शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर
  • शासकीय अभयानंद संस्कृत महाविद्यालय कल्‍याणपुर शहडोल
  • शासकीय इंजीनियरिंग यूआईटी आरजीपीवी महाविद्यालय, छत्तवाई शहडोल
  • स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय, कल्‍याणपुर शहडोल
  • शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, शहडोल
  • शासकीय महाविद्यालय गोहपारू
  • प्राईवेट जनता विधि महाविद्यालय गोहपारू, शहडोल

पर्यटन स्थल

[संपादित करें]
  • बाणसागर बाँध
  • विराट मंदिर
  • मप्र हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम।
  • कंकाली देवी मंदिर
  • क्षीर सागर
  • सोन नदी एवं जुहिला नदी का संगम
  • सरफा डैम शहडोल
  • पंचमठा मंदिर सिंगपुर
  • मरखी माता मंदिर केशवाही
  • लखबरिया गुफा और मंदिर
  • जिला पुरातत्व संग्रहालय
  • माता सिंगवाहिनी भाटिया वाली जैतपुर

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]

सन्दर्भ

[संपादित करें]