पुरु
(पूरु से अनुप्रेषित)
पुरु ययाति और शर्मिष्ठा के पुत्र थे, इन्हीं से आगे चलकर यह कुल पौरव वंश भी कहलाया, यादव और पौरव चंद्रवंशी थे , यदु ययाति और देवयानी के पुत्र थे और यहीं से आगे चलकर यह कुल यदुवंश कहलाया। ययाति को पुरु ने अपना यौवन दे दिया था .
पूरु कुल के पहले राजा।