जग मन्दिर, उदयपुर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(जग मंदिर, उदयपुर से अनुप्रेषित)

पिछोला झील पर बना एक अन्य द्वीप पैलेस। यह महल महाराजा करण सिंह द्वारा बनवाया गया था, किंतु महाराजा जगत सिंह ने इसका विस्तार कराया। महल से बहुत शानदार दृश्य दिखाई देते हैं, गोल्डन महल की सुंदरता दुर्लभ और भव्य है।

शाहजहाँ ने दक्षिण दौरे के दौरान जग मन्दिर में शरण ली, इसे देखकर ताजमहल का निर्माण करवाया गया था। इसे ताजमहल का पूर्वगामी भी कहते हैं।