मेवाड़ एक्सप्रेस
दिखावट
मेवाड़ एक्सप्रेस (अंग्रेज़ी: The Mewar Express) (१२९६३/१२९६४) एक रेल है जो निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन ,दिल्ली से उदयपुर के बीच चलती है। यह रेल दिल्ली से उदयपुर की दूरी लगभग ७४४ किलोमीटर १२ घण्टे और २० मिनटों में तय करती है। यह उदयपुर में काफी लोकप्रिय है इसलिए इसका नाम मेवाड़ एक्सप्रेस रखा गया है।
यह रेल हज़रत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलकर बल्लभगढ़, मथुरा, भरतपुर, बयाना, हिण्डौन, श्री महावीरजी, गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, मांडलगढ़, चंदेरिया, चित्तौड़गढ़, कपासन, मावली, राणा प्रताप नगर होती हुई उदयपुर स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करती है।
दुर्घटना
[संपादित करें]२१ अक्तूबर २००९ को मेवाड़ एक्सप्रेस की मथुरा में गोवा एक्सप्रेस से भिड़ंत हो गयी थी जिसमें २५ लोगों की जानें चली गईं थी।
बाहरी कड़ियाँ
[संपादित करें]- "New train between Delhi, Udaipur", Rediff.com (18 August 2005).
- Mewar Express (12963) Delhi to Udaipur[मृत कड़ियाँ]
- Mewar Express (12964) Udaipur to Delhi[मृत कड़ियाँ]
- Mewar Express Route Map
यह भारतीय रेल परिवहन-सम्बंधित लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |