हाथीपोल (उदयपुर)
दिखावट
हाथीपोल राजस्थान राज्य के उदयपुर शहर में एक इलाका है।
सामान्य जानकारी
[संपादित करें]उदयपुर पूर्व में शहरी दीवार से घिरा हुआ था जिसे परकोटा भी कहते हैं जो कि [1] सात दरवाजे थे जिसमें चांदपोल दरवाजा भी एक था इनके अलावा उदयपोल ,सूरजपोल ,और दिल्ली दरवाजा ,यह वर्तमान में एक शहर के रूप में विद्यमान है।
इन्हें भी देखें
[संपादित करें]सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ "India`s emerging retail destinations". moneycontrol.com. e-Eighteen.com Ltd. मूल से 4 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ०२दिसम्बर २०१६.
|accessdate=
में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)