बागोर-की-हवेली
दिखावट
बागोर-की-हवेली एक हवेली है जो भारतीय राज्य राजस्थान के उदयपुर ज़िले में स्थित है। यह पिछोला झील के गंगोरी गेट के दायिनी ओर स्थित है इसका निर्माण मेवाड़ के मंत्री अमर चंद बड़वा ने १८वीं शताब्दी में करवाया था।
इस लगभग १०० कमरे है जिसमें कई आधुनिक और पुरानी कला वस्तुएं रखी गई है हवेली में कांच का कार्य भी किया हुआ है। इनके अलावा इस हवेली में मेवाड़ के महाराणाओं और महारानियों की पेंटिंगें भी लगाई हुई है जो बहुत सुंदर दिखती है।
इतिहास
[संपादित करें]अमर चन्द बड़वा कि मेवाड़ राज्य का एक मंत्री था जिन्होंने १७५१ से १७७८ ईस्वी तक मेवाड़ के मंत्री रहे थे जिसमें महाराणा प्रताप द्वितीय ,अरीसिंह ,राज सिंह द्वितीय और हमीर सिंह राज किया था।[1]
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ "Bagore ki Haveli". मूल से 18 जनवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 13 जनवरी 2017.