कपूरथला राज्य
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
|
कपूरथला राज्य ब्रितानी काल में भारत की एक देशी रियासत थी जिसकी राजधानी कपूरथला था। इसका शासन पंजाब के आहलूवालिया सिख शासकों के द्वारा होता था। इसका क्षेत्रफल 352 वर्ग मील (910 कि॰मी2) था। सन १९०१ की जनगणना के अनुसार इस राज्य की जनसंख्या 314,341 थी और इसके अन्तर्गत 167 गाँव थे।[1] सन 1930 में यह राज्य पंजाब स्टेट एजेन्सी का भाग बना तथा भारत की स्वतन्त्रता के उपरान्त सन १९४७ में भारत में विलीन हो गया।
सन्दर्भ[संपादित करें]
- ↑ Kapurthala state Archived 2016-03-03 at the Wayback Machine The Imperial Gazetteer of India, 1909, v. 14, p. 408.