सामग्री पर जाएँ

रामपुर रियासत

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
Rampur State
रामपुर रियासत
ریاست رام پور
Princely State of ब्रिट्रिस भारत
7 अक्टूबर 1774–15 अगस्त 1947
Flag of रामपुर
Flag
Coat of arms of रामपुर
Coat of arms

रामपुर रियासत चित्र ( 1907-1909 ) ईस्वी
Area 
• 1941
2,310 कि॰मी2 (890 वर्ग मील)
Population 
• 1941
4,77,042
Government
 • MottoLā fata ʾillā ʿAlī; lā sayf ʾillā Zulfiqar Ḏū l-Fiqār.
History 
• Established
7 अक्टूबर 1774
15 अगस्त 1947
पूर्ववर्ती
परवर्ती
Rohilkhand
India
Today part ofउत्तर प्रदेश, भारत

रामपुर रियासत; अंग्रेजी: Rampur State, रामपुर रियासत के संस्थापक और प्रथम शासक नवाब फेजुल्लाह खांन थे नवाब फेजुल्लाह खाँन का जन्म 1733 ईस्वी में आंवला जोकि अब बरेली जनपद की तहसील है में हुआ था उन्होने बाद में रामपुर को रियासत की राजधानी बनाया इनके बाद रामपुर रियासत पर दस शासकों ने रामपुर रियासत पर शासन किया दूसरे शासक नवाब मुहम्मद अली खाँन थे लेकिन इनका शासन काल केबल 24 दिन रहा उनकी रात के अंधेरे में हत्या कर दी गयी तीसरे शासक नवाब गुलाम मुहम्मद खाँन बने लेकिन उन्होने भी तीन महीने 22 दिन ही नवाबी की चौथे नवाब अहमद अली खाँन थे जोकि नौ वर्ष की आयु में ही सिंहासन पर वैठे थे और 42 वर्ष तक शासन किया।.[1]

नाम शासन शासन खत्म
1 फ़ैजुल्लाह ख़ान 15 सितम्बर 1748 24 जूलाई 1793
हाफ़िज़ रहमत ख़ान - Regent 15 सितम्बर 1748 23 अप्रैल 1774
2 मुहम्मद अली ख़ान वहादूर 24 जूलाई 1793 11 अगस्त 1793
3 गुलाम मुहम्मद ख़ान वहादूर 11 अगस्त 1793 24 अक्टूबर 1794
4 अहमद अली ख़ान वहादूर 24 अक्टूबर 1794 5 जूलाई 1840
नसरउल्लाह ख़ान - Regent 24 अक्टूबर 1794 1811
5 मुहम्मद सैद ख़ान वहादूर 5 जूलाई 1840 1 अप्रैल 1855
6 युसुफ अली ख़ान वहादूर 1 अप्रैल 1855 21 अप्रैल 1865
7 कल्ब अली ख़ान वहादूर 21 अप्रैल 1865 23 मार्च 1887
8 मुहम्मद मूस्ताक अली ख़ान वहादूर 23 मार्च 1887 25 फरबरी 1889
9 हामिद अली ख़ान वहादूर 25 फरबरी 1889 20 जून 1930
Regency 25 फरबरी 1889 4 अप्रैल 1894

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "Rampur State - Royalark". मूल से 28 अक्तूबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 जनवरी 2018.