डूंगरपुर राज्य
दिखावट
|
डूंगरपुर राज्य भारत में ब्रितानी शासन के समय एक एक देशी रियासत था। डूंगरपुर नगर इसकी राजधानी था जो वर्तमान राजस्थान राज्य के सबसे दक्षिणी भाग है। सन १९०१ में पूरे डूंगरपुर राज्य की जनसंख्या 100,103 थी जिसमें से 6094 लोग डूंगरपुर नगर के वासी थे।[1]
संदर्भ
[संपादित करें]- ↑ Sharma, Dasharatha (1966). Rajasthan Through the Ages: From the earliest times to 1316 A.D (अंग्रेज़ी में). Rajasthan State Archives. मूल से 16 सितंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 12 अगस्त 2019.