झालावाड़ राज्य
पठन सेटिंग्स
|
झालावाड़ राज्य ब्रितानी राज के दौरान भारत की एक देशी रियासत थी। यह हाड़ौती क्षेत्र में स्थित था। इस राज्य का मुख्य कस्बा झालावाड़ था।
यह रियासत कोटा-झालावाड़ एजेंशी के अधीन आता था जिसका मुख्यालय कोटा में था और यह राजपूताना एजेंसी का एक उपविभाग था।[1]
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ "झालावाड़ का इतिहास". jhalawar.rajasthan.gov.in (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2020-09-01.