सामग्री पर जाएँ

दून एक्स्प्रेस ३०१०

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
दून एक्सप्रेस

दून एक्स्प्रेस 3010 भारतीय रेल द्वारा संचालित एक मेल एक्स्प्रेस ट्रेन है। यह ट्रेन देहरादून रेलवे स्टेशन (स्टेशन कोड:DDN) से 08:25PM बजे छूटती है और हावड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन (स्टेशन कोड:HWH) पर 07:00AM बजे पहुंचती है। इसकी यात्रा अवधि है 34 घंटे 35 मिनट।

१३००९/१० हावडा देहरादून दून एक्सप्रेस भारतीय रेल[1] के पूर्व रेल्वे क्षेत्र से संबंधित एक एक्सप्रेस ट्रेन है जो भारत में हावडा जंक्शन और देहरादून के बीच चलती हैІ

यह ट्रेन संख्या १३००९ के रूप में हावडा जंक्शन से देहरादून तक चलती है और ट्रेन संख्या १३०१० के रूप में विपरीत दिशा में पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य में सेवारत है और दो गाडियो में से एक है जो हावडा और देहरादून को जोडती है, अन्य ट्रेन १२३२७/२८ उपासना एक्सप्रेस हैІ

वर्तमान में १३००९/१० हावडा देहरादून दून एक्सप्रेस में १ एसी २ टियर, ३ एसी ३ टियर, ११ स्लीपर क्लास, ३ सामान्य अनारक्षित और २ डिब्बे बेठक और सह सामान की रेक हैІ इसमे भोजन यान का डिब्बा नहीं हैІ
क्योंकि भारत में ज्यादातर रेल सेवा प्रथागत है, डिब्बो का संगठन मांग के आधार पर भारतीय रेल के विवेकाधीन सुधारी जाती हैІ[2]

१३००९ हावडा देहरादून दून एक्सप्रेस ३४ घंटे ५५ मिनट (४४.५९ किमी / घंटा) में १५५७ किमी की दूरी तय करती है और ३४ घंटे ३० मिनट में १३०१० देहरादून हावडा दून एक्सप्रेस के रूप में (४५.१३ किमी / घंटा) की दूरी तय करती हैІ

क्योंकि ट्रेन की औसत गति ५५ किमी / घंटे से नीचे है भारतीय रेलवे नियमो के अनुसार, इसके किराये में एक सुपरफास्ट अधिभार शामिल नहीं हैІ

१३००९/१० हावडा देहरादून दून एक्सप्रेस हावडा जंक्शन से बर्धमान जंक्शन, धनबाद जंक्शन, गया जंक्शन, मुगलसराय जंक्शन, फैजाबाद जंक्शन, लखनऊ जंक्शन एन. आर., शाह्जहापुर, बरेली,मुरादाबाद, नजीबाबाद जंक्शन, हरिद्वार जंक्शन से होकर देहरादून जाती हैІ

संकर्षण

[संपादित करें]

मार्ग आंशिक रूप से विध्युतीकृत है, यह हावडा जंक्शन से मुगलसराय जंक्शन तक हावडा आधारित डबल्युएपी-४ से खिंचा जाता है और बाकी की यात्रा के लिए ट्रेन को लखनऊ या तुगलकाबाद आधारित डबल्युडीएम ३ए को सौपा जाता हैІ

  • १३००९ हावडा देहरादून दून एक्सप्रेस भारतीय समय के अनुसार दैनिक २०.३० बजे हावडा जंक्शन से रवाना होती है और भारतीय समय अनुसार तीसरे दिन ०७.२५ बजे देहरादून पहुंचती हैІ
  • १३०१० देहरादून हावडा दून एक्सप्रेस भारतीय समय के अनुसार दैनिक २०.२५ बजे देहरादून से रवाना होती है और भारतीय समय अनुसार तीसरे दिन ०६.५५ बजे हावडा जंक्शन पहुंचती हैІ[3]

अकस्मात

[संपादित करें]

३१ मई २०१२ को मारवा स्टेशन[4] पर ट्रेन पटरी से उतर जाने की वजह से ५ लोगो की मृत्यु हुई थी और ५० लोग घायल हो गए थे।

२८ अप्रैल २०१४ को उत्तरप्रदेश में आम्बेड्कर नगर के पास झाफरागंज स्टेशन के नज्दीक दून एक्सप्रेस पटरी से उतर जाने की वजह से ३ लोगो की मौत हुई और ६ लोग घायल हुए.

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "भारतीय रेल". indianrail.gov. Archived from the original on 1 जून 2014. Retrieved 28 अगस्त 2014.
  2. "कोलकाताІ सियालदह राजधानी और दून एक्सप्रेस को अतिरिक्त डिब्बे प्राप्त हुएІ भारत की गूंज". echoofindia.com. ३० मई २०१४. Archived from the original on 31 मई 2014. Retrieved 28 अगस्त 2014. {{cite web}}: Check date values in: |date= (help)
  3. "१३०१० देहरादून हावडा दून एक्सप्रेस". cleartrip.com. Archived from the original on 7 जुलाई 2014. Retrieved 28 अगस्त 2014.
  4. "मारवा स्टेशन". indianrailinfo.com. Archived from the original on 2 मई 2014. Retrieved 28 अगस्त 2014.