तत्काल योजना
दिखावट
तत्काल योजना , भारतीय रेल की यात्रा टिकट जारी करने की एक योजना है जिससे वे लोग लाभान्वित होते हैं जिनकी यात्रा की योजना बहुत पहले से न बनी हो, अर्थात अन्तिम समय में बनी हो। इसके तहत आईआरसीटीसी पोर्टल पर तत्काल योजना के माध्यम से सभी मेल / एक्सप्रेस ट्रैन में यात्रा टिकट बुक कर सकते है । तत्काल सुविधा के अन्तर्गत प्रारम्भिक स्टेशन से ट्रेन के प्रस्थान की तिथि से एक दिन पहले से, वातानुकूलित कोच के आरक्षण के लिए पूर्वाह्न 10:00 बजे से बुकिंग शुरू होती है और सामान्य कोच के लिs Mohit Bharti
ए पूर्वाह्न 11:00 बजे से बुकिंग शुरू होती है । तत्काल टिकट खिड़की से या आनलाइन लिए जा सकते हैं।