पश्चिम रेलवे भारतीय रेल की एक इकाई है। इसे लघुरूप में परे कहा जाता है।
इसकी स्थापना 5 नवम्बर 1951 में हुई थी। इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।
इसके अंतर्गत आने वाले मंडल हैं:
मुंबई सेंट्रल, वडोदरा, रतलाम, अहमदाबाद, राजकोट, भावनगर,
क्रमांक
नाम
संक्षेप
स्थापना समय
मुख्यालय
मंडल
1.
उत्तर रेलवे
उरे
14 अप्रैल , 1952
दिल्ली
अंबाला , फिरोजपुर , लखनऊ , मुरादाबाद
2.
पूर्वोत्तर रेलवे
उपूरे
1952
गोरखपुर
इज्जत नगर , लखनऊ , वाराणसी
3.
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे
पूसीरे
1958
गुवाहाटी
अलीपुर द्वार , कटिहार , लामडिंग , रंगिया , तिनसुकिया
4.
पूर्व रेलवे
पूरे
अप्रैल , 1952
कोलकाता
हावड़ा , सियालदह , आसनसोल , मालदा
5.
दक्षिणपूर्व रेलवे
दपूरे
1955
कोलकाता
आद्रा , चक्रधरपुर , खड़गपुर , राँची
6.
दक्षिण मध्य रेलवे
दमरे
2 अक्टूबर , 1966
सिकंदराबाद
सिकंदराबाद , हैदराबाद , गुंटकल , गुंटूर , नांदेड़ , विजयवाड़ा
7.
दक्षिण रेलवे
दरे
14 अप्रैल , 1951
चेन्नई
चेन्नई , मदुरै , पालघाट , तिरुचुरापल्ली , त्रिवेंद्रम , सलेम (कोयंबतूर )
8.
मध्य रेलवे
मरे
5 नवंबर , 1951
मुंबई
मुंबई , भुसावल , पुणे , सोलापूर , नागपुर
9.
पश्चिम रेलवे
परे
5 नवंबर , 1951
मुंबई
मुंबई सेंट्रल , वदोदरा , रतलाम , अहमदाबाद , राजकोट , भावनगर
10.
दक्षिण पश्चिम रेलवे
दपरे
1 अप्रैल , 2003
हुबली
हुबली , बैंगलोर , मैसूर
11.
उत्तर पश्चिम रेलवे
उपरे
1 अक्टूबर , 2002
जयपुर
जयपुर , अजमेर , बीकानेर , जोधपुर
12.
पश्चिम मध्य रेलवे
पमरे
1 अप्रैल , 2003
जबलपुर
जबलपुर , भोपाल , कोटा
13.
उत्तर मध्य रेलवे
उमरे
1 अप्रैल , 2003
इलाहाबाद
इलाहाबाद , आगरा , झांसी
14.
दक्षिणपूर्व मध्य रेलवे
दपूमरे
1 अप्रैल , 2003
बिलासपुर
बिलासपुर , रायपुर , नागपुर
15.
पूर्व तटीय रेलेवे
पूतरे
1 अप्रैल , 2003
भुवनेश्वर
खुर्दा रोड , संबलपुर , विशाखापत्तनम
16.
पूर्वमध्य रेलवे
पूमरे
1 अक्टूबर , 2002
हाजीपुर
दानापुर , धनबाद , मुगलसराय , सोनपुर , समस्तीपुर
17.
कोंकण रेलवे†
केआर
26 जनवरी , 1998
नवी मुंबई
कोई नहीं
† कोंकण रेलवे भारतीय रेल के एक अनुषांगिक इकाई के रूप में परंतु स्वायत्त रूप से परिचालित होनेवाली रेल व्यवस्था है जिसका मुख्यालय नवी मुंबई के बेलापुर में रखा गया है। यह सीधे रेलवे बोर्ड एवं केंद्रीय रेलमंत्री के निगरानी में काम करता है।