रेल भवन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
Rail Bhavan
रेल भवन

नई दिल्ली में रेल भवन , रेल मंत्रालय
रेल भवन is located in नई दिल्ली
रेल भवन
अन्य नाम Rail Bhawan
सामान्य विवरण
अवस्था Functioning
पता 1, रायसीना रोड, नई दिल्ली
शहर नई दिल्ली
राष्ट्र भारत
स्वामित्व Government of India

रेल भवन भारतीय रेलवे का मुख्यालय है[1] यह 1, रायसीना रोड, नई दिल्ली , संसद भवन ( संसद भवन ) के पास स्थित है।

रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल 7 सदस्यों वाले रेलवे बोर्ड के साथ रेल भवन में बैठते हैं। जिसके प्रमुख को रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष कहा जाता है, जिसकी अध्यक्षता वर्तमान में अश्विन लोहानी कर रहे हैं जिन्होंने अगस्त 2017 में श्री ए के मित्तल से इस पदभार को संभाला है।[2] रेलवे बोर्ड 17 जोनल रेलवे के कामकाज और संचालन का प्रबंधन करता है, जिसमें ममता बनर्जी द्वारा कोलकाता मेट्रो का नव निर्मित जोन भी शामिल है जो रेलवे के पूर्व मंत्री और पश्चिम बंगाल के वर्तमान मुख्यमंत्री है।

संदर्भ[संपादित करें]

  1. "Archived copy". मूल से 2011-05-21 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2011-05-14.सीएस1 रखरखाव: Archived copy as title (link)
  2. "Vinay Mittal appointed railway board chairman". Financial Express. 2011-07-01. मूल से 17 जनवरी 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2012-02-11.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]