सुसनेर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
सुसनेर
Susner
{{{type}}}
सुसनेर is located in मध्य प्रदेश
सुसनेर
सुसनेर
मध्य प्रदेश में स्थिति
निर्देशांक: 23°57′N 76°05′E / 23.95°N 76.08°E / 23.95; 76.08निर्देशांक: 23°57′N 76°05′E / 23.95°N 76.08°E / 23.95; 76.08
देश भारत
राज्यमध्य प्रदेश
ज़िलाआगर मालवा ज़िला
जनसंख्या (2011)
 • कुल16,432
भाषा
 • प्रचलितहिन्दी
समय मण्डलभामस (यूटीसी+5:30)

सुसनेर (Susner) भारत के मध्य प्रदेश राज्य के आगर मालवा ज़िले में स्थित एक नगर है।[1][2] सुसनेर तहसील राजस्थान की पिड़ावा तहसील के साथ सीमा साझा करती है यहां पर 2012 में एशिया के पहले गो अभ्यारण्य की नीव रखी गई जो कामधेनु गौ अभ्यारण सालरिया के नाम से प्रसिद्ध है सालरिया में देवी अहिल्याबाई द्वारा निर्मित बावड़ी तथा शिव मंदिर भी है सालरिया बावड़ी अभी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है समीप ही ग्राम देहरीया सुसनेर में

पांडव कालीन पंच देहरिया महादेव मंदिर भी स्थित है मान्यता है की पांडवो के वनवास के समय भीम ने एक पहाड़ को काट कर यह मंदिर गुफा का निर्माण किया था यहां से एक सुरंग महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन तक जाती थी वर्तमान में उसे बंद कर दिया है यहां स्थित शिवलिंग प्रति वर्ष तिल भर बढ़ता वही दूसरी पहाड़ी पर इसी के समानांतर प्रसिद्ध कालवा बालाजी मंदिर स्थित है

ये स्थल यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को दुगना करते है साथ ही साथ धार्मिक आस्था के प्रतीक भी है


है

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]