रेलवे प्लेटफार्म
दिखावट
यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |
रेलवे प्लेटफार्म रेल की पटरियों की दिशा में स्थित भाग होता है, यह रेलवे स्टेशन, मेट्रो रेल स्टेशन अथवा ट्राम स्टेशन पर स्थित उस जगह को कहते हैं जहाँ यात्री रेलगाडी में चढ़ते हैं, उतरते हैं अथवा बदलते हैं। सभी रेलवे स्टेशन पर किसी न किसी तरह का प्लेटफार्म जरूर होता है। सामन्यतया किसी भी स्टेशन पर प्लेटफार्मों को अंको (१,२,३ आदि) से नामित किया जाता है।
गुणधर्म
[संपादित करें]वैसे प्लेटफार्म का उपर से बन्द होना आवश्यक नहीं है क्योंकि कुछ स्टेशनों पर बने प्लेटफार्म केवल चबुतरा बनाकर भी निर्मित किए जाते हैं। लेकिन सामान्य रूप से देखा जाए तो प्रत्येक प्लेटफार्म पर धुप व बारिस से बचने की कुछ व्यवस्था जरूर होती है। अतः सामान्य रूप से प्लेटफार्म की ऊँचाई रेलगाडी की उँचाई से अधिक रखी जाती है।
सन्दर्भ
[संपादित करें]बाहरी कड़ियाँ
[संपादित करें]रेलवे प्लेटफार्म से संबंधित मीडिया विकिमीडिया कॉमंस पर उपलब्ध है। |
- "Emplacementstekeningen NS". www.sporenplan.nl (डच में). मूल से 16 जुलाई 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 फ़रवरी 2013. Schematic maps of all tracks, junctionsswitches and platforms in the Netherlands (point at an area and open detail map in a new window)
- "Train Station Page". www.railway-technical.com. Railway Technical Web Pages. Platforms. मूल से 9 जून 2007 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 फ़रवरी 2013. (UK-centric information)