चक्रीय बहुभुज
दिखावट
चक्रीय बहुभुज (साइक्लिक पॉलीगन) ऐसे बहुभुज को कहते हैं जिसके सभी शीर्ष किसी वृत्त पर स्थित हों।
चूंकि किन्हीं भी तीन बिन्दुओं से होकर एक वृत्त खींचना सम्भव है, इसलिये सभी त्रिभुज चक्रीय त्रिभुज होते हैं। किन्तु सभी चतुर्भुज, पंचभुज आदि चक्रीय हों, यह जरूरी नहीं है। चक्रीय चतुर्भुज के आमने-सामने के कोणों (सम्मुख कोणों) का योग १८० डिग्री होता है।