ऋषभ पंत
व्यक्तिगत जानकारी | |||||||||||||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
पूरा नाम | ऋषभ राजेन्द्र पंत | ||||||||||||||||||||||||||||
जन्म |
4 अक्टूबर 1997 रुड़की, उत्तराखंड, भारत | ||||||||||||||||||||||||||||
बल्लेबाजी की शैली | बाएं हाथ से | ||||||||||||||||||||||||||||
भूमिका | विकेट-कीपर बल्लेबाज | ||||||||||||||||||||||||||||
घरेलू टीम की जानकारी | |||||||||||||||||||||||||||||
वर्ष | टीम | ||||||||||||||||||||||||||||
2015–वर्तमान | दिल्ली | ||||||||||||||||||||||||||||
2016–वर्तमान | दिल्ली डेयरडेविल्स (शर्ट नंबर 777) | ||||||||||||||||||||||||||||
कैरियर के आँकड़े | |||||||||||||||||||||||||||||
|
ऋषभ राजेंद्र पंत (ऋषभ राजेन्द्र पन्त) (जन्म 04 अक्तूबर 1997) एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है जिनका जन्म रुड़की, उत्तराखंड में हुआ था। इनका पैतृक निवास 'पिथौरागढ़' जनपद के गंगोलीहाट तहसील के पाली नामक गाँव मे है। ऋषभ पंत घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेलते हैं। पंत मुख्यतः बल्लेबाजी और विकेटकीपर के लिए जाने जाते हैं। इनके और भी रिकॉर्ड है। इन्हे भारत का 'गिलक्रीस्ट' कहा जाता है ये अपनी बिस्फोटक बल्लेबाजी के लिऐ जाने जाते है, खिलाड़ी खेलता अच्छा है लेकिन शॉट चयन गलत हो जाता है |[1] इन्होंने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत 22 अक्तूबर 2016 को 2016–16 की रणजी ट्रॉफी में की थी।[2] और लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत 24 दिसंबर (दिसम्बर) 2015 को 2015–16 विजय हजारे ट्रॉफी में की थी।[3]
ऋषभ पंत जिन्हें पहली बार भारत के इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम में जगह दी गयी। ऋषभ पंत को टी20 सीरीज के लिए पंत को बल्लेबाज के तौर पर चुना गया[4]. वेस्टइंडीज में हो रहे इस मैच में ऋषभ को महेंद्र सिंह धोनी के स्थान पर चुना गया है
सन्दर्भ त्रुटि: <ref>
टैग के लिए समाप्ति </ref>
टैग नहीं मिलाhttps://web.archive.org/web/20190104190057/https://www.amarujala.com/amp/photo-gallery/cricket/cricket-news/rishabh-pant-becomes-first-indian-wicketkeeper-to-hit-a-test-ton-in-australia?src=story-related
<ref>
- ↑ "Rishabh Pant". ईएसपीएन. मूल से 12 जनवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि १२ जनवरी २०१७.
- ↑ "Ranji Trophy, Group A: Delhi v Bengal at Delhi, Oct 22-25, 2015". ईएसपीएन. मूल से 1 फ़रवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि १२ जनवरी २०१७.
- ↑ "Vijay Hazare Trophy, 2nd Quarter-Final: Jharkhand v Delhi at Bangalore, Dec 23, 2015". ईएसपीएन. मूल से 9 जनवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि १२ जनवरी २०१७.
- ↑ "Rishabh pant news". independent news. मूल से 3 अगस्त 2019 को पुरालेखित.