सामग्री पर जाएँ

अमरपाटन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
अमरपाटन
Amarpatan
अमरपाटन is located in मध्य प्रदेश
अमरपाटन
अमरपाटन
मध्य प्रदेश में स्थिति
निर्देशांक: 24°19′N 80°59′E / 24.32°N 80.98°E / 24.32; 80.98निर्देशांक: 24°19′N 80°59′E / 24.32°N 80.98°E / 24.32; 80.98
देश भारत
राज्यमध्य प्रदेश
ज़िलासतना ज़िला
जनसंख्या (2011)
 • कुल19,409
भाषा
 • प्रचलितहिन्दी
समय मण्डलभामस (यूटीसी+5:30)

अमरपाटन (Amarpatan) भारत के मध्य प्रदेश राज्य के सतना ज़िले में स्थित एक नगरपंचायत है।[1][2] अमरपाटन के जमींदार/ पवाईदार बजवही के द्विवेदी /दूबे कुल( वंश) को माना को माना जाता है इनके पूर्वज के पास लगभग 1000 एकड़ (वर्ग) भू पृष्ठ था।

विवरण ब्रज्वाही। बज़वाही

[संपादित करें]

यह शहर सतना जिले के बीच में बसा हुआ है। इस शहर के आसपास काफी पर्यटक स्थल है जैसे मुकुन्दपुर व्हाइट टाइगर सफारी, माँ शारदा देवी मदिर, मार्कन्डेय आश्रम। किन्तु यह शहर रेल्वे के आभाव के कारण विकास में पिछड़ गया।

रीवा रियासत में 40 इलाका और 1 हजार पबाई रही है। सन 1934 में पवाई कानून लग गया था। दीवानी, फौजदारी, एक्साइज और वन अधिकार से बंचित होने के कारण "पवाईदार संघ" का गठन किया गया। इनका नाम, इलाका, रकबा और सालाना आमदनी इस तरह थी। पवाईदरी में गांव के पवाईदार पंडित हरदास / रामकुमार दुबे को औपचारिक रूप से सौंपा गया था ।इसके उपरांत क्रमशः एनके पूत्र रामनिवास एवं श्रीनिवास दुबे हुए। समकालीन जमीनी खसरे के अनुसार अब यह भूमि अब लगबग 120 एकड़ में सिमट गई है । इनके द्वारा कई और जातियां समूहों को गांव में स्थापिया किया गया तथा जो आज भी गांव में अपना जीवन यापन करते है इनका श्रेय रामनिवास को औपचारिक तैर पर

हमेशा दिया जाता।



इन्हें भी देखें

[संपादित करें]

सन्दर्भ

[संपादित करें]