"रायपुर": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
पंक्ति 95: पंक्ति 95:


==बाह्य सूत्र==
==बाह्य सूत्र==
*[http://www.raipurnews.info रायपुर]
*[http://www.raipurnews.com रायपुर All Raipur]
*[http://www.raipurnews.in रायपुर Raipur]
*[http://www.raipurmetro.com A to Z रायपुर सिटी free website]
*[http://www.raipurmetro.com A to Z रायपुर सिटी free website]
*[http://www.raipurcity.info रायपुर सिटी इंफो]
*[http://www.cgkhabar.com Chhattisgarh Raipur Bilaspur and Bastar]
*[http://www.cgkhabar.com Chhattisgarh Raipur Bilaspur and Bastar]

*[http://www.raipurnews.info रायपुर]
*[http://www.raipur.nic.in/default.htm रायपुर ज़िला प्रशासन]


[[श्रेणी:शहर]]
[[श्रेणी:शहर]]

03:47, 6 नवम्बर 2010 का अवतरण

रायपुर
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश  भारत
राज्य छत्तीसगढ़
ज़िला रायपुर
महापौर सुनील कुमार सोनी
जनसंख्या
घनत्व
14,05,131 (2001 के अनुसार )
• 3,081/किमी2 (7,980/मील2)
आधिकारिक भाषा(एँ) हिन्दी, अंग्रेज़ी, छत्तीसगढ़ी
क्षेत्रफल
ऊँचाई (AMSL)
456 कि.मी² (176 वर्ग मील)
• 298.15 मीटर (978 फी॰)
आधिकारिक जालस्थल: www.raipur.nic.in

निर्देशांक: 21°14′N 81°38′E / 21.23°N 81.63°E / 21.23; 81.63

रायपुर छत्तीसगढ की राजधानी है। यह देश का २६ वां राज्य है। ०१ नवंबर २००० को मध्यप्रदेश से विभाजित छत्तीसगढ़ का निर्माण किया गया ।

इतिहास

पुराने भवन एवं किलों के अवशेष से कुछ इतिहासविदों का मानना है कि यह शहर ९ वीं सदी से अस्तित्व में है। लेकिन ज्यादातर लोगों का मानना है कि यह १४ वीं सदी में बसा था। ज्यादा जानकारी के लिए देखे रायपुरसिटी डाट इंफो

भूगोल एवं जलवायु

रायपुर खारुन नदी के तट मे बसा छत्तीसगढ का सबसे बड़ा शहर है। रायपुर एक बड़े मैदान (छत्तीसगढ़ का मैदान) के मध्य में स्थित है जो धान का कटोरा के नाम से भी जाना जाता है। रायपुर के पूर्व में महानदी नदी बहती है। उत्तर-पश्चिम में मैकाल की पहाड़ियां हैं। उत्तरी ओर छोटा नागपुर का पठार और दक्षिण में बस्तर का पठार है। रायपुर मुम्बई-हावड़ा रेल लाइन पर है और यह सभी मह्त्वपूर्ण शहरों से जुड़ा है। राष्ट्रीय राजमार्ग ६ शहरो से गुज़रता है और ४३ शहर को विशाखापट्नम से जोड़ता है। रायपुर मुम्बई, दिल्ली एव्म अन्य शहरो से हवाइ मा‍र्ग से जुड़ा हुआ है। रायपुर का हवाई अड्डा 'माना में है।

तापमान: गर्मी में ४५ से २९ सेल्सिअस सर्दी में २७ से १० सेल्सिअस वर्षा लगभग १२० से मी (जुलाई से सितम्बर)

नया रायपुर

नये राज्य छत्तीसगढ़ की राजधानी नए रायपुर में प्रस्तावित हैं । यह एक विश्वस्तरीय परियोजना है जिसमे की वर्तमान रायपुर से २० किमी दूर एक नए शहर का सृजन किया जा रहा है । इस के लिए एक बड़े छेत्र की भूमि का अनुग्रहण किया जा रहा है , प्रस्तावित है की कुल ८०००० हेक्टेयर भूमि अनुग्रहित की जायेगी । नये रायपुर में २२५ किमी पक्की सड़क बनाना प्रस्तावित हैं । [1]

अर्थव्यवस्था

रायपुर संपूर्ण छ्त्तीसगढ़ एवँ उड़ीसा के लिये थोक की मंडी है। इसके अलावा यह एक औद्योगिक नगर है।

शिक्षा

राजधानी रायपुर में पांच विश्वविद्यालय हैं:

नय आयुष्य एवं चिकित्सा विश्वविद्यालय है। इंजीनियरिंग की शिक्षा के लिए NIT राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान सहित चार अभियांत्रिकी महाविद्यालय हैं :

  • शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय ,
  • रायपुर इंस्टीट्यूट आफ़ टेक्नॉलाजी,
  • दिशा इंस्टीट्यूट आफ़ टेक्नालाजी एंड मैनेजमेंट

नए चिकित्सा विश्वविद्यालय के अधीन रायपुर के चार चिकित्सा महाविद्यालय है

  • जवाहर लाल नेहरु स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय
  • शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय
  • होम्योपैथिक महाविद्यालय
  • शासकीय दंत चिकित्सा महविद्यालय

इसके अलावा विज्ञान, कला, वाणिज्य के अध्ययन हेतु कई महाविद्यालय है। शासकीय विज्ञान महाविद्यालय,शासकीय छ्त्तीसगढ महाविद्यालय है। भविष्य में इंडियन इस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट भी केन्द्र सरकार द्वारा प्रारंभ किया जाना है। रायपुर में अधिकांश शासकीय विद्यालय राज्य परीक्षा बोर्ड से और निजी विद्यालय सी बी एस ई से सम्बद्ध हैं।

पर्यटन स्थल

रायपुर के पर्यटन स्थलों में नगरघड़ी है। यह हर घंटे के बाद छत्तीसगढ़ी लोक संगीत सुनाती है,बूढ़ा तालाब - जो शहर में सबसे बड़ा तालाब जिसके बीच में एक छोटा द्वीप में एक उद्यान है, दूधधारी मंदिर - यह भगवान राम का करीब ५०० साल पुराना मंदिर है, महंत घासी दास संग्रहालय तथा ऊर्जा पार्क- जो एक नागरिक वन है। यहाँ सभी झूले सौर ऊर्जा से संचालित हैं यह राजीव गाँधी ऊर्जा पार्क के नाम से जाना जाता है प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं।[2]

मनोरंजन

रायपुर में मनोरंजन के लिए पुराने सिनेमाघरों के साथ मल्टीप्लेक्स थियेटर भी है। आकाशवाणी को मीडियम वेव वाला एक रेडियो स्टेशन भी है। नई पीढ़ी के लिए चार नए रेडियो स्टेशन सन् २००७ में शुरु हुए हैं। इनमें विविध भारती,रेडियो मिर्ची, रेडियो रंगीला तथा रेडियो माई एफ एम का चैनल है। वर्श २००९ में बिना किसी औपचारिक उद्घाटन के एक और नया रेडियो चैनल रेडियो तड़का भी आ गया है। सभी का प्रसारण रायपुर से होता है। टेलीविजन चैनलों में सहारा समय,ई टीवी न्यूज, जी छत्तीसगढ़ २४ घंटे, वॉच न्यूज के साथ केबल टीवी के एम० चैनल और ग्रैन्ड चैनल है। इसके अलावा एयरपोर्ट रोड पर एक उर्जा पार्क तथा जी० ई० रोड पर ग्राम सरोना में स्थित नंदन वन है यहां जंगली जानवरों को भी देखा जा सकता है।

रोचक तथ्य

  • 1995 में स्थापित की गई रायपुर नगर की नगरघड़ी में छत्तीसगढ़ की 24 लोकधुनों को संयोजित कर लोक संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में किया गया प्रयास शायद पूरे विश्व में एक अनूठा है। रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्याम बैस के प्रयासों से शुरु की गई नगरघड़ी ग्लोबल एक्सेस पोजिशिन तकनीक से समय बताती है। नगरघड़ी में हर घंटे बजनेवाली लोकधुन पूरे छत्तीसगढ़ राज्य की लोक संस्कृति की अभिव्यक्ति है।
  • ११ सितंबर २००८ को छत्तीसगढ़ के पहले अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शुभारंभ किया गया। ६० हजार की क्षमता वाला यह स्टेडियम कोलकात्ता ईडन गार्डन के बाद देश का दूसरा बड़ा स्टेडियम है। यह स्टेडियम रायपुर से लगभग २० किलोमीटर दूर ग्राम परसदा, मंदिरहसौद में है। इसकी लागत १०० करोड़ आंकी गई है।
  • रायपुर बिलासपुर मार्ग पर डॉ० खूबचंद बघेल ट्रांसपोर्टनगर नगर विकसित किया गया है। ९८ एकड़ क्षेत्र में विकसित किए गया यह ट्रांसपोर्टनगर बहुत ही योजनाबध्द ढ़ग से विकसित किया गया है। यहां एक साथ ३००० ट्रकों की पार्किंग की जा सकती है। यही कारण है कि इसे देश के सर्वसुविधायुक्त ट्रांसपोर्टनगर के रुप में माना जा रहा है।
  • यदि आप रायपुर में खुल कर हंसना चाहतें है तो हर सुबह छह बजे नगर घड़ी के सामने स्थित कलेक्टोरेट (सेवाधाम) उद्यान के लॉफिंग क्लब में जा कर हंस सकते हैं। जनवरी २००० से यहां लॉफिंग क्लब संचालित हो रहा है। यह क्लब विश्व हॉस्य गुरु डॉक्टर मदन कटारिया से संबंधित है।
  • छत्तीसगढ़ के पुरखों की संस्कृति और लोकाचार के सबंध में एक खुले संग्रहालय का नाम है पुरखौती मुक्तांगन। छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा, पुरातत्व, पर्यावरण और जीव-सृष्टि की सन्निधि में विकास की कल्पना को साकार करने हेतु पुरखौती मुक्तांगन रायपुर से लगभग 20 कि.मी. की दूरी पर स्थित ग्राम-उपरवारा की लगभग 200 एकड़ भूमि में स्थित है।

संदर्भ

  1. नया रायपुर विकास प्राधिकरण
  2. www.raipurcity.info

बाह्य सूत्र