महंत घासी दास संग्रहालय
Jump to navigation
Jump to search
इतिहासविद डॉ रमेन्द्रनाथ मिश्र के अनुसार १८७५ में राजनांदगांव के राजा महंत घासीदास ने छत्तीसगढ़ के पुरावैभव के संग्रह हेतु इसकी स्थापना की थी। यह मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सबसे प्राचीन संग्रहालयो में से है। यह भारत के आठ प्राचीन संग्रहालयों में से एक है। संग्रहालय के अन्तर्गत राजा महंत सर्वेश्रवरदास ग्रंथालय राज्य के सबसे पुराने ग्रंथालयों में से एक है।