"विकिपीडिया:प्रबन्धन अधिकार हेतु निवेदन": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
Latest comment: 7 वर्ष पहले by ABDUL RAZZAQ QADRI in topic सदस्य:Hindustanilanguage
पंक्ति 266: पंक्ति 266:
# {{समर्थन}}--[[सदस्य:Hunnjazal|Hunnjazal]] ([[सदस्य वार्ता:Hunnjazal|वार्ता]]) 20:03, 7 मई 2016 (UTC)
# {{समर्थन}}--[[सदस्य:Hunnjazal|Hunnjazal]] ([[सदस्य वार्ता:Hunnjazal|वार्ता]]) 20:03, 7 मई 2016 (UTC)
# {{समर्थन}}--[[सदस्य:Gaurav561|गौरव]] ([[सदस्य वार्ता:Gaurav561|वार्ता]]) 12:17, 11 मई 2016 (UTC)
# {{समर्थन}}--[[सदस्य:Gaurav561|गौरव]] ([[सदस्य वार्ता:Gaurav561|वार्ता]]) 12:17, 11 मई 2016 (UTC)
# {{समर्थन}}---[[सदस्य:ABDUL RAZZAQ QADRI|ABDUL RAZZAQ QADRI]] ([[सदस्य वार्ता:ABDUL RAZZAQ QADRI|वार्ता]]) 14:22, 11 मई 2016 (UTC)


===विरोध===
===विरोध===
{{गलत}} -- मैं इस प्रस्ताव का विरोध करता हूँ।--[[सदस्य:अनुनाद सिंह|अनुनाद सिंह]] ([[सदस्य वार्ता:अनुनाद सिंह|वार्ता]]) 11:56, 11 मई 2016 (UTC)
{{गलत}} -- मैं इस प्रस्ताव का विरोध करता हूँ।--[[सदस्य:अनुनाद सिंह|अनुनाद सिंह]] ([[सदस्य वार्ता:अनुनाद सिंह|वार्ता]]) 11:56, 11 मई 2016 (UTC)

# {{समर्थन}}---[[सदस्य:ABDUL RAZZAQ QADRI|ABDUL RAZZAQ QADRI]] ([[सदस्य वार्ता:ABDUL RAZZAQ QADRI|वार्ता]]) 14:13, 11 मई 2016 (UTC)


===तटस्थ===
===तटस्थ===

14:22, 11 मई 2016 का अवतरण

साँचा:विशेषाधिकार/धागा

प्रबन्धक या सिस्टम ऑपरेटर वह सदस्य समूह है जिसे सामान्य सदस्यों से कुछ अधिक अधिकार एक साथ उपलब्ध रहते हैं, जिससे विकि प्रणाली के समस्त कार्य सुचारु रुप से चलते रहें। वैसे तो हिन्दी विकि पर कई नए सदस्य अधिकार बनाये गये हैं जो प्रबन्धकों को एक साथ उपलब्ध रहते है। यदि कोई सदस्य प्रबन्धकों के समस्त कार्य करने का इच्छुक है तो वह प्रबन्धक पद के लिये निवेदन कर सकता है अथवा किसी विशेष अधिकार जैसे अन्तरफलक सम्पादन, सुरक्षित पृष्ठ सम्पादन, परीक्षक जाँच अधिकार, स्वतः परीक्षित अधिकार एवं रोलबैक अधिकार इत्यादि के लिये अलग से सदस्यता ले सकता है। अतः सदस्य नामांकन के समय प्रबन्धक अधिकारों के वाँछित प्रयोग को स्पष्ट करे जिससे मतदाता को एक सकारात्मक दृष्टिकोण मिले। इन सदस्य अधिकारो के बाद निम्न कार्यों के लिये कोई भी सदस्य अपने आप को प्रबन्धक पद के लिये नामांकित कर सकता है।

प्रबन्धक दायित्व
  1. उत्पात रोकना (जिसके अन्तर्गत उत्पातियों और उनके द्वारा किए गए उत्पात पर नियन्त्रण करना सम्मिलित है)
  2. हटाने योग्य पृष्ठों/लेखों को हटाना या उन्हें सम्पादित करके विकिपीडिया के मानकों के अनुसार सही करना।
  3. महत्त्वपूर्ण पृष्ठों को सुरक्षित या अर्ध-सुरक्षित करना।
  4. इन्ण्टरफेस सुधार के लिये मीडिया विकि सञ्चिकाओं को सम्पादित करना।
  5. कुछ सदस्य समूह जैसे आइपी अवरोध मुक्त, स्वतःपरीक्षित सदस्य, स्थापित सदस्य, प्रत्याहर्ता, विशिष्ट सदस्य आदि जोड़ना एवं हटाना।
  6. दुरुपयोग छनन एवं अन्य विकि टूल्स एवं गैजेट में विकि समाज की आवश्यकता अनुसार सुधार एवं संशोधन करना इत्यादि।
  7. पृष्ठों/लेखों इत्यादि का सही नाम पर स्थानान्तरण करना।
प्रबन्धक अधिकार हेतु आवश्यकताएँ;

ध्यान रहे कि प्रबन्धक कोई पद अथवा विशेष अधिकारी नहीं अपितु कुछ अधिकार हैं जो विकि समुदाय के सक्रिय सदस्यों द्वारा केवल कुछ विश्वसनीय अतिसक्रिय सदस्यों को दिये जाते हैं जिससे विकि प्रणाली के समस्त कार्य सुचारु रुप से चलते रहें। अतः केवल इन अधिकारों के प्रयोग के लिये ही अपना नामांकन कारण सहित दें या स्वीकार करें। इस अधिकार की प्राप्ति के लिये निम्न आवश्यकताए हैं -

  1. लगभग ८०% बहुमत में समर्थन (मत गणना करते समय नए, कठपुतली एवं अवरोधित सदस्यों के मतों को छोड़ा जा सकता है अर्थात कम महत्व दिया जा सकता है। अन्य विकियों जैसे मलयालम विकि आदि में तो किसी सदस्य को अपना मत देने के लिये न्यूनतम १०० सम्पादन करना आवश्यक है। अतः हिन्दी विकि में भी सम्पादनों का कुछ अनुभव रखने वाले सदस्यों का मत मान्य होगा। ऐसे सदस्य जिन्होने यहाँ सदस्य खाता तो खोल रखा है परन्तु उन्हें बहुत ही कम सम्पादनों का अनुभव है और केवल यहाँ किसी सदस्य के नामांकन पर यहाँ मत देने आते हैं, का मत मान्य नहीं होगा)।
  2. समान्यत ४ सक्रिय प्रबंधकों एवं २ विशिष्ट सदस्य के समर्थनों के साथ स्थायी प्रबंधन अधिकार दिया जा सकता है
  3. सामान्यतः नामांकित सदस्य एवं मतदाता विकि पर अति सक्रिय होना चाहिये अर्थात लम्बे समय तक असक्रिय न रहे।
  4. सदस्य को उत्पात हटाने (रोलबैक) हेतु एवं लेख गुणवत्ता जाँच (परीक्षक) का अनुभव भी होना चाहिये।
  5. सदस्य पर समुदाय का विश्वास होना चाहिये, सदस्य को नए सदस्यों की सहायता के लिये भी तत्पर रहना चाहिये।
  6. प्रबन्धकों द्वारा निरन्तर अपने अधिकार का दुरुपयोग करने पर समुदाय के समर्थन अथवा विकिनीतियों के आधार पर उन्हें हटाया जा सकता है। यह नियम विकि पर उपलब्ध प्रत्येक सदस्यता के लिए है।
  7. इसके अतिरिक्त आवधिक (२-३ महीने) रूप से भी कुछ विशेष कार्य करने के लिए लगभग ४-५ विशेष समर्थनों (प्रबन्धक, विशिष्ट सदस्य, परीक्षक) के आधार पर यह अधिकार किसी विशिष्ट सदस्य को दिया जा सकता है। इस प्रकार कोई सदस्य प्रबंधन अधिकार में अपनी कुशलता भी सिद्ध कर सकता है
  8. इसके अलावा किसी तकनीकी जाँच अथवा कार्य हेतु बहुत ही कम समय(१ घंटा अथवा १ दिन) के लिये यह अधिकार किसी विश्वसनीय अनुभवी सदस्य को तात्कालिक रुप से दिया जा सकता है।
प्रबन्धक पद से निवृति

प्रबन्धक पद से किसी सदस्य को हटाने का प्रावधान कुछ विकियों में है एवं कुछ विकियों में नहीं है। जैसे साधारण अंग्रेजी विकि [1] पर प्रशासक प्रबन्धक को हटा सकते है इस प्रकार कुछ अन्य विकि परियोजनाओं पर भी प्रबन्धक को हटाने के प्रावधान हैं। फ्राँसीसी विकिपीडिया में तो ६ महीने से अधिक निष्क्रिय रहने वाले प्रबन्धको को निरन्तर हटाया जाता रहा है जिसका कारण है कि नये कुशल सक्रिय सदस्यों को पदोनत्ति देना एवं लम्बे समय की अनुपस्थिति के कारण हैकिंग द्वारा प्रबन्धकों के खातों का दुरुपयोग न होना हैं।[2]

जैसा कि प्रबन्धन नाम से ही स्पष्ट है कि कई महत्त्वपूर्ण कार्यों का महत्त्वपूर्ण अवसरों पर प्रबन्ध करना, अतः प्रबन्धन अधिकार रखने वाले सदस्यों की विकि पर सक्रिय उपस्थिति अत्यावश्यक है। अब हिन्दी विकि पर कई सदस्यताएँ भी बना दी गयी हैं जिनसे कार्य विशेष हेतु प्रबन्धक बनना आवश्यक भी नहीं रहा। सदस्य प्रबन्धक के जिस अधिकार में स्वयं को कुशल मानते है उसे अलग से प्राप्त कर सकते है। हाँ प्रबन्धक के कई कार्य या जो कार्य नये सदस्यों की सीमा से बाहर हैं, इत्यादि के लिये प्रबन्धन अधिकार हेतु समस्त सदस्यों का स्वागत है। इन सब विकियों की तर्ज पर हिन्दी विकि पर भी प्रशासकों द्वारा प्रबन्धकों को निम्न कारणों से पद मुक्त किया जा सकता है-

  1. प्रबन्धक की लम्बे समय से विकि पर अनुपस्थिति होने पर प्रबन्धकों की अनावश्यक संख्या में वृद्धि रोकने एवं नए अति सक्रिय सदस्यों को प्रबन्धक बनने का अवसर देकर विकि की सतत रुप से प्रगति के लिये निम्न परिस्थियों में उन्हें हटाया जा सकता हैं:-
  2. २३ मार्च २०१५ को नियमावली में कुछ परिवर्तन स्वीकृत किये गये थे जिसके अनुसार प्रथम नियम को बदलकर नवीन नियम निम्न प्रकार बनाये गये हैं:
    • यदि कोई प्रबन्धक छः माह तक १८० से कम सार्थक सम्पादन करता है तो उसे प्रबन्धक पद से हटा दिया जायेगा और पुनः सक्रिय होने पर आम सहमति से ही उन्हें प्रबन्धक बनाया जायेगा।
    • यदि कोई प्रबन्धक सदस्यों के साथ हिन्दी के स्थान पर अन्य भाषा में (सदस्य की इच्छा के विपरित) चर्चा करने लगे तो उसे प्रबन्धक पद से हटा दिया जायेगा। (यह नियम नीचे दिये गये गए अन्य नियम का ही दूसरा रूप है जिसके अनुसार प्रबन्धक का दायित्व मैत्रीपूर्ण व्यवहार बनाना है।)
    • यदि किसी भी समय चुनाव में किसी प्रबन्धक को ७०% (मतदान करने वालों में) से कम सदस्यों का समर्थन प्राप्त हो तो उसे पदच्युत कर दिया जाये। (इसमें नवीन सदस्यों एवं अत्यल्प अथवा नकारात्मक योगदान रखने वाले सदस्यों की गणना नहीं की जायेगी।)
  1. प्रबन्धक को चेतावनी मिलने के बाद भी अपने अधिकारो का दुरुपयोग अथवा चेतावनी मिलयाँने के बाद भी विकि नीतियों का उल्लंघन जैसे निजी टिप्पणी, कठपुतली आदि से सदस्यों को परेशान करना। ध्यान रहे मीडियाविकि नीतियों के अनुसार प्रबन्धक का दायित्व सबसे मैत्रीपूर्ण व्यवहार बनाकर सबको उत्साहित करते हुए विकि की प्रगति करना है। अतः अपने अधिकार का बार-बार दुरुपयोग करने पर प्रबन्धक को कुछ समय या हमेशा के लिये निलम्बित किया जा सकता हैं।
  2. यदि सदस्य ने आवधिक सीमा के अन्दर प्रबन्धक पद लिया है तो उस अवधि के समाप्त होने पर उसे प्रबन्धक पद दायित्व से मुक्त किया जा सकता है।
  3. किसी प्रबन्धक द्वारा स्वयं को इस पद से निवृति हेतु आवेदन करने पर भी उसे इस पद से मुक्त (सेवानिवृत) किया जा सकता है।
  • हाँ पद मुक्त किये गये प्रबन्धकों को निम्न परिस्थियों में विकि पर पुनः सक्रिय होने पर फिर से प्रबन्धक पद दिया जा सकता है:
  1. फिर से मतदान द्वारा समर्थन प्राप्त करने पर, अथवा
  2. हिन्दी विकि में ५००० से अधिक सम्पादन रखने वाले प्रबंधक पदमुक्त अनुभवी सदस्यों/अथवा तकनीकी रुप से दक्ष सदस्यों को निरंतर (१ माह) पुनः सक्रिय रहने पर उनके आवेदन पर बिना मतदान के सीधा ही पुनः प्रबन्धक बना दिया जायेगा, अगर उनके आवेदन पर कोई विशेष विरोध न हो तो।
अधिकार हेतु निवेदन

ध्यान दें: प्रबन्धक पद के लिये जिस सदस्य को नामित किया जा रहा है, उसे यह प्रस्ताव स्वीकार होना आवश्यक है। अतः यदि आप किसी को प्रबन्धक के लिये नामित करते हैं तो सम्बन्धित सदस्य के वार्ता पृष्ट पर उनके लिये भी सन्देश लिख दीजिये और उनसे आग्रह कीजिए कि यदि वे इस प्रस्ताव से सहमत हैं तो इस पृष्ठ पर अपनी सहमति प्रकट करें। इसके साथ ही ध्यान रखें कि नये नामांकन का प्रस्ताव सबसे उपर ही लिखें।

नोट

वर्तमान समय : 19:24, 8 मई 2024 (UTC)

नामांकन का प्रारूप कुछ इस तरह का होना चाहिये:

===सदस्य नाम ===
 {{sr-request
 |Status    = <!--don't change this line-->
 |user name =
}}
 (आपका मन्तव्य) ~~~~

====समर्थन====
====विरोध====
====तटस्थ====
====टिप्पणी====
====परिणाम====

आवेदन परिणाम प्रक्रिया


आपके आवेदन करने के 7 दिन बाद तक मतदान प्रक्रिया चलेगी, इसके पश्चात परिणाम को कोई भी प्रबन्धक मॅटा विकि पर लेकर जायेगा और वहाँ के परिणाम को ही यहाँ पर घोषित किया जायेगा। नामांकन के असफल घोषित होने के कारण इसे मॅटा-विकि पर नहीं ले जाया जायेगा।

इन्हें भी देखें

प्रबंधक पद हेतु निवेदन


सत्यम् मिश्र जी का स्थायी प्रबंधन हेतु नामाँकन

मैं सत्यम जी को स्थायी प्रबंधक के लिए नामाँकित करता हुँ। कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है उनका कार्य स्वयं प्रमाण है। --मनोज खुराना 04:47, 23 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

स्वीकृति

सधन्यवाद स्वीकृत ! --त्यम् मिश्र बातचीत 12:41, 23 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

समर्थन

  1.  समर्थन- मात्र प्रस्तावक के नाते ही नहीं, एक सामान्य सदस्य की दृष्टि से भी।--मनोज खुराना 04:47, 23 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें
  2.  समर्थन- विगत महीनों में एक कुशल प्रबंधकीय दायित्व का निर्वहन इन्होने किया है। मैं इस प्रस्ताव का बिना शर्त समर्थन करती हूँ।--माला चौबेवार्ता 10:21, 23 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें
  3.  समर्थन पूर्ण समर्थन; इसके अतिरिक्त कुछ कहने की आवश्यकता मैं नहीं समझता। --  चक्रपाणी  वार्ता  15:18, 23 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें
  4.  समर्थन---- अनुनाद सिंहवार्ता 04:40, 24 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें
  5.  समर्थनपूर्ण एवं जोरदार समर्थन --आशीष भटनागरवार्ता 02:45, 25 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें
  6.  समर्थन सत्यम् जी का काम बहुत अच्छा रहा है और मैं उनसे काफी प्रभावित हुआ हूँ। उन्हें स्थायी प्रबन्धन अधिकार मिलने पर अन्य प्रबन्धकों को सहायता भी मिलेगी तथा प्रबन्धन कार्य भी सुचारू रूप से चलने लगेगा।☆★संजीव कुमार (✉✉) 11:50, 25 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें
  7.  समर्थन-मैं सत्यम जी को स्थाई प्रबंधन अधिकार हेतु समर्थन करती हूँ। निश्चित रूप से उन्होंने काम बहुत किया है और मैं उनसे काफी प्रभावित हुई हूँ।Naziah rizvi (वार्ता) 08:52, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें
  8.  समर्थन --चंद्र शेखर/Shekhar 05:40, 28 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें
  9.  समर्थन - मैंने सत्यम जी का योगदान पृष्ठ देखा और उनके द्वारा निर्मित लेख पृष्ठों को भी। वे २०१३ से हिन्दी विकि पर सक्रिय है और अभी इन्होनें ८,६०० के लगभग ही सम्पादन किए हैं जो एक सम्पादक बनने की दृष्टि से बहुत अधिक तो नहीं है लेकिन इनके द्वारा किए गए अन्य कार्यों को देखते हुए, जैसे उत्पाद रोकना, मैं इनके प्रशासक पद के लिए समर्थन देता हूँ। आशा करता हूँ कि प्रशासक बनाए जाने के पश्चात भी ये हिन्दी विकि को किसी ना किसी रूप में अपना अनवरत योगदान देते रहेंगे। रोहित रावत (वार्ता) 14:33, 30 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें
  10.  समर्थन --मुज़म्मिल (वार्ता) 18:01, 30 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

विरोध

तटस्थ

परिणाम

आप सभी लोगों को सादर धन्यवाद ! मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि प्रबंधन दायित्व की अपेक्षाओं पर खरा उतरूँ! --त्यम् मिश्र बातचीत 03:35, 1 अगस्त 2015 (UTC)उत्तर दें


हुन्नजज़ाल


हुन्नजज़ाल


सदस्य:Sfic


सदस्य:Hindustanilanguage

मुज़म्मिल जी, हिन्दी विकिपीडिया के पुराने योगदानकर्ता है और स्टुअर्ड के चुनाव में भी उम्मीदवार थे। वह दूसरे विकि पर भी प्रबंधक है और हिन्दी विकि पर उनका योगदान देखके मैं उन्का प्रबंधक के लिए नामांकन करता हूँ।-योगेश कवीश्वर (वार्ता) 09:56, 6 मई 2016 (UTC)उत्तर दें

स्वीकृति

मैं प्रबंधक पद को सेवा के एक अवसर के रूप में देखता हूँ। इससे पूर्व भी मुझे नामांकित किया गया था। 73 प्रतिशत समर्थन प्राप्त होकर भी आवश्यक 80 प्रतिशत बहुमत नहीं मिला। अतः मैं प्रबंधक नहीं बन पाया था। पर इससे मैं निराश नहीं हुआ। नए लेखों, परियोजनाओं, लेखों के सुधार और कभी-कभी कुछ सदस्यों या आई पी द्वारा असभ्य भाषा को हटाना, पुनरीक्षण कार्य आदि हमेशा से जारी रहा है। 2012 से मैं ही पूरे भारत में हिन्दी विकि-सम्मेलन आयोजित करने की बात कर रहा था, 2014 में चौपाल पर मैंने सदस्यों से विकि-सम्मेलन के स्थान के बारे में राय ली, उसी वर्ष विकिमीडिया फ़ाउन्डेशन के समक्ष सम्मेलन और हिन्दी विकि-समुदाय पर एक पावरपॉइन्ट प्रस्तुति रखी, 2015 में हिन्दी एक "अल्प" विकि-सम्मेलन का मैं भाग रहा और उसी पर आधारित विकिमीडिया फ़ाउन्डेशन का हिन्दी विकिपीडिया पर आधारित पहला ब्लॉग लिखा, बाद में सम्मेलन में तय मुद्दों पर काम करने का प्रयास भी किया था। इसके अतिरिक्त हिन्दी विकिपीडिया प्रशिक्षण वीडियोज़ की तय्यारी, लीलावती की बेटियाँ, विश्व में हिन्दी, विश्व में संस्कृत, विकिपीडिया आपके आसपास, स्पेन के ऐतिहासिक स्मार्क, आदि परियोजनाओं का हिस्सा होना, हिन्दी विकिपीडिया पर समाचारपत्रों में लेख प्रकाशित करना मेरे कुछ उल्लेखनीय कार्य रहे हैं। अब सदस्यगण यदि मेरे पक्ष में मत दें तो सहृदय आभार और यदि विरोध करते हैं, तो कोई बात नहीं, मैं भिर भी आपको धन्यवाद कहना चाहूँगा। --मुज़म्मिल (वार्ता) 11:43, 6 मई 2016 (UTC)उत्तर दें

समर्थन

  1.  समर्थन-योगेश कवीश्वर (वार्ता) 09:56, 6 मई 2016 (UTC)उत्तर दें
  2.  समर्थन--- चक्रपाणी  वार्ता  14:07, 6 मई 2016 (UTC)उत्तर दें
  3.  समर्थन--Sfic (वार्ता) 14:34, 6 मई 2016 (UTC)उत्तर दें
  4.  समर्थन---राजू सुथार 'स्वतंत्र'वार्ता 01:27, 7 मई 2016 (UTC)उत्तर दें
  5.  समर्थन--Hunnjazal (वार्ता) 20:03, 7 मई 2016 (UTC)उत्तर दें
  6.  समर्थन--गौरव (वार्ता) 12:17, 11 मई 2016 (UTC)उत्तर दें
  7.  समर्थन---ABDUL RAZZAQ QADRI (वार्ता) 14:22, 11 मई 2016 (UTC)उत्तर दें

विरोध

   -- मैं इस प्रस्ताव का विरोध करता हूँ।--अनुनाद सिंह (वार्ता) 11:56, 11 मई 2016 (UTC)उत्तर दें

तटस्थ

टिप्पणी

परिणाम

सदस्य:चक्रपाणी

मुखपृष्ठ संपादन हेतु चक्रपाणी जी को ये अधिकार की आवश्यक्ता है। वह पहले से आयातक है। वह विश्वसनिय सदस्य है और ये अधिकारोका दूरुपयोग नहीं करेंगे। वह अन्य प्रबंधकीय कार्यो में भी पारंगत हो जाएँगे। प्रथम तीन माह के लिए में चक्रपाणी जी का प्रबंधक अधिकार हेतु नामांकन करता हूँ।योगेश कवीश्वर (वार्ता) 09:56, 6 मई 2016 (UTC)उत्तर दें

स्वीकृति

हिंदी विकी पर मैं अपने कार्यों को और विस्तार देना चाहूँगा, इस लिए नए अधिकारों की आवश्यकता तो पड़ेगी ही साथ ही इस प्रकार कुछ नया भी सीखने को मिलेगा, जो मुझे वाकई काफी पसंद है। फिलहाल मैं प्रबंधक के अत्यधिक जटिल कार्य(जो फ़िलहाल तो पता नहीं, हेहेहे) तो शायद न कर पाऊं पर जितना मुझे अभी तक ज्ञान हो पाया है उस में से 100% योगदान अवश्य दूंगा। मुख्यपृष्ठ के कार्य मेरी वरीयता में सर्वप्रथम रहेंगे। वि:समाचार पर मैं, काफी समय से कार्य कर रहा हूँ। बर्बरता रोकने का कार्य भी में कर ही रहा हूँ। अनेक पेजों को मैंने आयत किया/करवाया है व स्वयं या Sfic,राजु सुथार,चंद्रशेखर जी के साथ अनुवाद भी किया है। काफी लंबे समय से मैं आयातक भी हूँ व हाल ही में वरिष्ठ संपादक(template editor) के लिए भी स्वीकृत हुआ हूँ। अगर मुझे समर्थन मिलता है तो मैं यह कार्य भी करना चाहूँगा। अतः 3 माह के लिए इस अधिकार हेतु मेरी स्वीकृति है। --- चक्रपाणी  वार्ता  13:11, 6 मई 2016 (UTC)उत्तर दें

समर्थन

  1.  समर्थन-योगेश कवीश्वर (वार्ता) 09:56, 6 मई 2016 (UTC)उत्तर दें
  2.  समर्थन---मुज़म्मिल (वार्ता) 14:38, 6 मई 2016 (UTC)उत्तर दें
  3.  समर्थन---राजू सुथार 'स्वतंत्र'वार्ता 01:25, 7 मई 2016 (UTC)उत्तर दें
  4.  समर्थन--Hunnjazal (वार्ता) 20:04, 7 मई 2016 (UTC)उत्तर दें
  5.  समर्थन --Sfic (वार्ता) 09:46, 11 मई 2016 (UTC)उत्तर दें

विरोध

तटस्थ

टिप्पणी

  • मैं माननीय सदस्य की स्वीकृति देखना चाहूँगा क्यों कि मैंने उन्हे इससे पूर्व उन्हे एक पद के लिए नामांकित किया था और फिर उन्होंने इसे अस्वीकार किया था। --मुज़म्मिल (वार्ता) 11:46, 6 मई 2016 (UTC)उत्तर दें

परिणाम

सदस्य:YmKavishwar

मैं हिन्दी विकिसूक्ति पर प्रबंधक हूँ। अन्य प्रकल्पो पर भी प्रबंधक रहा हूँ। आप मेरे प्रबंधकीय कार्य विकिसूक्ति पर देख सकते है। वहाँ मैने प्रकल्प का नाम बदलकर wikiquote से विकिसूक्ति करना, आयात सुविधा सक्रिय करना, नये सदस्यो के स्वत: स्वागत की सुविधा सक्रिय करना जैसे तकनिकी कार्य किए है। ट्विंकल इन्स्टॉल करना और कुछ प्रबंधकीय कार्य भी किए है। हिन्दी विकिपीडिया पर में तकनिकी कार्य, हहेच नामांकन में भाग लेना और चर्चा समाप्त करना, पृष्ठ हटाना, सदस्यो को मतदान पूर्ण होने के बाद अधिकार देना, बर्बरता हटाना, पुनरीक्षण करना जैसे कार्यो में सहयोग करना चाहता हूँ। हिन्दी विकि पर मैं तीन माह के लिए पुनरीक्षक रह चूका हुँ और वर्तमान में रॉलबैकर हूँ। केवल तीन माह में ही सदस्यो को मेरे प्रबंधकिय कार्यो से विश्वास हो जएगा।-योगेश कवीश्वर (वार्ता) 09:56, 6 मई 2016 (UTC)उत्तर दें

समर्थन

  1.  समर्थन मेरा मानना है कि यदि किसी को जानकारी, अनुभव और सकारात्मक सोच प्राप्त हो, तो ऐसे व्यक्ति का विरोध स्वयं की नकारात्मक सोच को प्रदर्शित करता है। अत: यदि योगेश जी के नामांकन पर मुझे वोट देना ही है, तो केवल समर्थन ही कर सकता हूँ। --मुज़म्मिल (वार्ता) 11:53, 6 मई 2016 (UTC)उत्तर दें
  2.  समर्थन आपके सकारात्मक योगदानों को देखते हुए।

--- चक्रपाणी  वार्ता  13:41, 6 मई 2016 (UTC)उत्तर दें

  1.  समर्थन ---राजू सुथार 'स्वतंत्र'वार्ता 01:28, 7 मई 2016 (UTC)उत्तर दें
  2.  समर्थन--Hunnjazal (वार्ता) 20:04, 7 मई 2016 (UTC)उत्तर दें

विरोध

तटस्थ

टिप्पणी

परिणाम