सदस्य वार्ता:चक्रपाणी

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

बॉट के लिए ऑटोविकिब्राउजर की अनुमति के सम्बन्ध में[संपादित करें]

नमस्ते चक्रपाणी जी, आपका विकिपीडिया पर पुनः वापसी पर स्वागत है। मैं यह टिप्पणी आपके AutoWikiBrowser पर आवेदन के सन्दर्भ में लिख रहा हूँ। मैंने आपके बॉट के वार्ता पृष्ठ को देखा। यहाँ पर आपकी बॉट द्वारा निर्मित विभिन्न पृष्ठ हहेच/शीह नामांकित हुये हैं और बड़ी संख्या में हटाये भी गये हैं। मैंने आपके बॉट द्वारा निर्मित पृष्ठों का बॉट पुनरीक्षण (सामान्य पुनरीक्षण करना लगभग असम्भव था) किया था और पाया था कि लगभग हर लेख को पुनः देखने की आवश्यकता है लेकिन पिछले चार वर्ष से भी अधिक समय निकलने के पश्चात् भी उनका पुनरीक्षण नहीं हो पाया है। आपकी उन पृष्ठों के लिये क्या योजना है? इसके अतिरिक्त आपने पिछले कुछ दिनों में pywikibot कोड को काम में लेते हुये जो वर्तनी सुधार किये हैं, उनपर आपकी क्या योजना है? क्या इसे स्पष्ट कर सकते हैं? मेरा कहने का मतलब यह है कि आप अपने प्रयोगपृष्ठ पर एक सूची निर्मित कीजियेगा जो ऐसे प्रतिस्थापनों को सूचीबद्ध करेगी। अजीत जी ने आपके बॉट वार्ता पृष्ठ पर जो सन्देश लिखा है, उसके अनुसार आप मुख्य नामस्थान के अतिरिक्त भी सम्पादन कर रहे हो। मुख्य नामस्थान के अतिरिक्त सम्पादन करने के लिए आपकी क्या योजना है? क्या यह भी स्पष्ट करेंगे? आपने अपनी बॉट से विकिपीडिया:विवादास्पद वर्तनियाँ पर जो गलतियाँ की वो आपको अजीत जी बता चुके हैं अब मैं आपको विकिपीडिया:वर्तनी परियोजना पर की हुई गलती से भी आगाह करवाना चाहूँगा। आपने इस पृष्ठ को रखने का औचित्य ही हटा दिया था। आपने ऐसे अनेकों पृष्ठों में गड़बड़ियाँ कर दी हैं, इसके लिए आपके बॉट खाते को प्रतिबन्धित किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त आप स्वयं निरीक्षण करके ऐसी त्रुटियों को सुधारें क्योंकि हमारे यहाँ प्रबन्धकों की कमी को देखते हुये हर बॉट के सम्पादनों का गहराई से प्रबन्धकीय निरीक्षण शायद नहीं हो पा रहा है और ऐसी गलती के लिए बॉट को सीधा प्रतिबन्धित ही किया जाता है। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 14:20, 6 मई 2021 (UTC)[उत्तर दें]

@संजीव कुमार:
  • पुराने पृष्ठों को लेकर मेरी कोई योजना नहीं है अगर उन्हें हटाया जाना चाहिए तो इसमें मुझे कोई आपत्ति नहीं है, अगर मेरी कोई मदद की आवश्यकता है तो वो भी बताइए। 😊
  • जैसा कि मैं अपने बॉट के वार्ता पेज पर भी बता चुका हूँ pywikibot मेरे लिए नया है अतः मुख्य नामस्थान के अतिरिक्त हुए सम्पादन इसी कारणवश हैं हालांकि मेरे द्वारा पूरी कोशिश की गयी है की त्रुटिपूर्ण सम्पादन न हों तो बेहतर, ऐसे संपादनों को मैंने तत्काल पूर्ववत भी किया है, स्वयं बॉट चालक होने के कारण आप समझ सकते हैं कि कोई भी बॉट 100% त्रुटिरहित कार्य नहीं कर सकता। AWB से मैं परिचित हूँ वहाँ ऐसी त्रुटियों का प्रतिशत न्यूनतम रहेगा।
  • वैसे वर्तमान में मेरा उद्देश्य केवल वर्तनी सुधार ही रहेगा।--- चक्रपाणी  वार्ता  14:46, 6 मई 2021 (UTC)[उत्तर दें]
    आपने आपके द्वारा सम्भावित सहायता के लिए लिखा है, कृपया निम्नलिखित सहायता कीजियेगा:
    • बॉट द्वारा निर्मित पृष्ठों का एक बार पुनरीक्षण कीजियेगा और उन पृष्ठों को सूचीबद्ध कीजियेगा जो अब आवश्यक प्रतीत नहीं होते। सभी निर्मित पृष्ठों की सूचियाँ टूल्स पर मिल जायेगी।
    • जैसा की ऑटोविकिब्राउजर में हमें विकल्प मिलता है, वैसे ही pywikibot में भी -ns:0 लिखने पर केवल मुख्यनामस्थान पर काम करता है। बॉट की जवाबदेही भी उसके निर्माता की होती है अतः त्रुटियों का स्वयं से पुनरीक्षण करना आवश्यक है। अजीत जी ने आपकी त्रुटि आपके बॉट वार्ता पृष्ठ पर नहीं लिखी होती तो शायद अन्य लोगों का ध्यान ही नहीं जाता और ये अस्थायी तौर पर गलत रह जाता।
    • फिर भी आप एक प्रयोगपृष्ठ पर उल्लिखित वर्तनियों को सूचीबद्ध कीजियेगा जिससे यह सम्भव हो सके। आगे जो शब्द आप बदलना चाहें, उन्हें भी सूची में शामिल करते रहियेगा।
    मेरा अनुमान है कि आप जल्दी ही इसपर काम करेंगे।
    ☆★संजीव कुमार (✉✉) 15:35, 6 मई 2021 (UTC)[उत्तर दें]

2021 Wikimedia Foundation Board elections: Eligibility requirements for voters[संपादित करें]

Greetings,

The eligibility requirements for voters to participate in the 2021 Board of Trustees elections have been published. You can check the requirements on this page.

You can also verify your eligibility using the AccountEligiblity tool.

MediaWiki message delivery (वार्ता) 16:32, 30 जून 2021 (UTC)[उत्तर दें]

Note: You are receiving this message as part of outreach efforts to create awareness among the voters.

[Wikimedia Foundation elections 2021] Candidates meet with South Asia + ESEAP communities[संपादित करें]

Hello,

As you may already know, the 2021 Wikimedia Foundation Board of Trustees elections are from 4 August 2021 to 17 August 2021. Members of the Wikimedia community have the opportunity to elect four candidates to a three-year term. After a three-week-long Call for Candidates, there are 20 candidates for the 2021 election.

An event for community members to know and interact with the candidates is being organized. During the event, the candidates will briefly introduce themselves and then answer questions from community members. The event details are as follows:

  • Bangladesh: 4:30 pm to 7:00 pm
  • India & Sri Lanka: 4:00 pm to 6:30 pm
  • Nepal: 4:15 pm to 6:45 pm
  • Pakistan & Maldives: 3:30 pm to 6:00 pm
  • Live interpretation is being provided in Hindi.
  • Please register using this form

For more details, please visit the event page at Wikimedia Foundation elections/2021/Meetings/South Asia + ESEAP.

Hope that you are able to join us, KCVelaga (WMF), 06:32, 23 जुलाई 2021 (UTC)[उत्तर दें]

विकिमीडिया फाउंडेशन के वर्ष 2021 के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के चुनावों में मतदान करना भूलिएगा नही[संपादित करें]

आपका चक्रपाणी,

यह संदेश आपको इसलिए भेजा जा रहा है क्योंकि आप विकिमीडिया फाउंडेशन के वर्ष 2021 के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के चुनावों में मतदान करने के योग्य हैं। इस बार चुनाव 18 अगस्त, 2021 को शुरू होंगे और 31 अगस्त, 2021 को बंद होंगे। विकिमीडिया फाउंडेशन, हिन्दी विकिपीडिया जैसी परियोजनाओं का संचालन करता है और इसके संचालन की जिम्मेदारी बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के हाथों में है। बोर्ड विकिमीडिया फाउंडेशन का निर्णय लेने वाला निकाय है। बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के बारे में अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें

इस साल कम्युनिटी के वोटों के आधार पर चार सीटों का चयन किया जाएगा। इन सीटों के लिए दुनिया भर से 19 उम्मीदवार मैदान में हैं। बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के वर्ष 2021 के उम्मीदवारों के बारे में अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें

कम्युनिटी के लगभग 70,000 सदस्यों को मतदान के लिए आमंत्रण दिया गया है। जिसमें आप भी शामिल हैं! मतदान केवल 31 अगस्त 23:59 UTC तक जारी रहेगी।

अगर आप पहले ही मतदान कर चुके हैं, तो मतदान करने के लिए धन्यवाद और कृपया इस ई-मेल को नज़रअंदाज़ करें। लोग केवल एक बार वोट कर सकते हैं, भले ही उनके पास कितने भी अकाउंट हों।

इस चुनाव के बारे में अधिक जानकारी यहां से पढ़ेंMediaWiki message delivery (वार्ता) 11:27, 26 अगस्त 2021 (UTC)[उत्तर दें]

नये लेख और श्रेणियों का निर्माण[संपादित करें]

नमस्ते चक्रपाणी जी, आपने पिछले कुछ माह में विभिन्न लेख और श्रेणियाँ निर्मित की हैं। आपके द्वारा निर्मित अधिकतर श्रेणियाँ अन्य भाषा की विकि-श्रेणियों से नहीं जुड़ी हुई हैं। कृपया उनको अन्य भाषा की विकिपीडिया श्रेणियों से जोड़ने की कृपया करें। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 12:17, 19 मार्च 2023 (UTC)[उत्तर दें]

संजीव जी मैंने फ़रवरी 2023 से मार्च 2023 के मध्य बनाई अधिकांश श्रेणियों को इंग्लिश विकि श्रेणियों से जोड़ दिया है 😀 परंतु कुछ श्रेणियाँ जो मेरे द्वारा निर्मित हैं वो पहले से ही अन्य नामों से उपलब्ध हो तो क्या करना है? जैसे: श्रेणी:भारतीय युट्यूबरश्रेणी:भारतीय यूट्यूब प्रयोगकर्ता नाम से उपलब्ध है और अंग्रेजी विकि के en:Category:Indian YouTubers से भी जुड़ी है। 🤔  चक्रपाणी  वार्ता  03:42, 20 मार्च 2023 (UTC)[उत्तर दें]

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ श्रेणी:सामाजिक विज्ञान और समाज नेवबॉक्स टेम्प्लेट को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व2 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

व2 • परीक्षण पृष्ठ

इसमें वे पृष्ठ आते हैं जिन्हें परीक्षण के लिये बनाया गया है। यदि आपने यह पृष्ठ परीक्षण के लिये बनाया था तो उसके लिये प्रयोगस्थल का उपयोग करें। यदि आप विकिपीडिया पर हिन्दी टाइप करना सीखना चाहते हैं तो देवनागरी में कैसे टाइप करें पृष्ठ देखें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

☆★संजीव कुमार (✉✉) 12:44, 18 अप्रैल 2023 (UTC)[उत्तर दें]

बॉट के सम्पादन[संपादित करें]

आपने अपने बॉट खाते से हाल ही में कुछ सम्पादन किये हैं जिनमें कुछ सम्पादन 1991-92 एन बी ए सीज़न पर हुये सम्पादन की तरह हो गये हैं। कृपया ऐसे सम्पादनों को ठीक करने का प्रयास करें। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 05:40, 4 मई 2023 (UTC)[उत्तर दें]

@संजीव कुमार: जी ध्यान आकर्षण के लिए धन्यवाद। 🙂 हालांकि यह समस्या मेरे संज्ञान में भी आई थी इसलिए तत्काल ऐसे संपादनों को पूर्ववत कर दिया था (देखें) साथ ही बोट को रीडायरेक्ट पेजों पर सम्पादन करने से रोक दिया था। दुर्भाग्य से कुछ सम्पादन पूर्ववत होने रहा गए! 🙁 रीडायरेक्ट लक्ष्य बदल गया वाले सम्पादन फ़िल्टर करने पर ऐसे कुल 4 सम्पादन मिले (देखें)। जिनमें से छूटे हुए संपादनों को पूर्ववत कर दिया है।  चक्रपाणी  वार्ता  02:42, 5 मई 2023 (UTC)[उत्तर दें]

आपके वार्ता संदेश[संपादित करें]

चक्रपाणी जी नमस्ते, एक विनम्र अनुरोध है कि कम से कम अपने भूतपूर्व प्रबंधक तमगे का ही सम्मान करें और यहाँ विकिपीडिया पर वार्ताओं में स्माइली डालने और इस तरह के चिह्नों से परहेज करें। आप सोशल मीडिया पर टिप्पणी नहीं कर रहे। यह विकिपीडिया है फेसबुक या ट्विट्टर नहीं। सवाल/प्रस्ताव सीधे-सपाट अंगराग में भी उतना ही स्पष्ट और प्रभावी लिखा जा सकता। बेवजह लाल-पीला रंग और बोल्ड, तिरछे अक्षर में लिखने की बजाय सामान्य और आम तरीके से सभ्यता पूर्वक भी आप अपनी बात उतने ही प्रभावी ढंग से रख सकते हैं। उम्मीद करता हूँ कि आगे से बेवजह ऐसी बचकानी हरकतें करने से बचेंगे। --SM7--बातचीत-- 07:56, 7 मई 2023 (UTC)[उत्तर दें]

क्रिस्लर बिल्डिंग[संपादित करें]

@चक्रपाणी जी, इस लेख पर सन्दर्भ जोड़ दिया गया है, तथा इसके स्रोतहीन टैग को हटा लिया गया है। यदि आपको उचित न लगे तो आप यह टैग फिर से स्थापित कर सकते है, ताकि कोई अन्य संपादक इसमे सन्दर्भ जोड़ सके। धन्यवाद शुभ दिन RJ Raawat (वार्ता) 19:53, 26 जुलाई 2023 (UTC)[उत्तर दें]

मुखपृष्ठ समाचार में आपका लेख, 24 अगस्त 2023[संपादित करें]

Current events globe 24 अगस्त 2023 को मुखपृष्ठ समाचार का अद्यतन हुआ जिसमें आपके द्वारा लिखे गए या काफी सुधारे गए लेख चंद्रयान-3 से तथ्य लिया गया था। अगर आपको किसी और रोचक ख़बर का ज्ञान हो तो उसे विकिपीडिया:समाचार/उम्मीदवार‎ पर सुझाएँ।

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ चित्र:Hiwiki nirvachit chitr sthiti parivartan prastav.png को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड फ़1 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

फ़1 • 14 दिन(2 सप्ताह) से अधिक समय तक कोई लाइसेंस न होना

इसमें वे सभी फाइलें आती हैं जिनमें अपलोड होने से दो सप्ताह के बाद तक भी कोई लाइसेंस नहीं दिया गया है। ऐसा होने पर यदि फ़ाइल पुरानी होने के कारण सार्वजनिक क्षेत्र(पब्लिक डोमेन) में नहीं होगी, तो उसे शीघ्र हटा दिया जाएगा।

ध्यान रखें कि विकिपीडिया पर केवल मुक्त फ़ाइलें ही रखी जा सकती हैं। यह फ़ाइल तभी रखी जा सकती है यदि इसका कॉपीराइट धारक इसे किसी मुक्त लाइसेंस के अंतर्गत विमोचित करे। यदि ऐसा न हो तो इसे विकिपीडिया पर नहीं रखा जा सकता। यदि इस फ़ाइल के कॉपीराइट की जानकारी आपको नहीं है तो आप चौपाल पर सहायता माँग सकते हैं। सहायता माँगते समय कृपया इसका स्रोत (जहाँ से आपको यह फ़ाइल मिली) अवश्य बताएँ। यदि आपको इसके कॉपीराइट की जानकारी है तो कृपया श्रेणी:कॉपीराइट साँचे में से कोई उपयुक्त साँचा फ़ाइल पर लगा दें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

☆★संजीव कुमार (✉✉) 11:44, 7 सितंबर 2023 (UTC)[उत्तर दें]

प्रस्ताव सूचना[संपादित करें]

𝙳𝚛𝚎𝚊𝚖𝚁𝚒𝚖𝚖𝚎𝚛 (बातचीत) 14:10, 18 अक्टूबर 2023 (UTC)[उत्तर दें]