नमस्कार! मेरे सदस्य पृष्ठ पर आपका स्वागत है। मैं संगणक अभियन्ता के पद पर कार्यरत हूं। खगोल विज्ञान, भूगोल, इतिहास, संगणक अभियांत्रिकी मेरे प्रिय विषय हैं। हिंदी विकिपीडिया पर मैं फ़िलहाल लेख बनाने, बने हुए लेखों को सम्पादित करने के अलावा लेखों का पुनरीक्षण यानि (रिव्यु) करता हूँ। इस तरह से यहाँ पुनरीक्षक (patroller) की भूमिका भी निभाता हूँ।
वर्तमान (२०२१-२२) में मैं एक परियोजना के अंतर्गत कार्य करते हुए हवाई अड्डों पर लेख बना रहा हूँ। मैं खगोलविज्ञान पर भी लेख बनाता रहता हूँ। मेरा उद्देश्शय रहता है कि मैं मुखपृष्ठ के लिए भी लेखों को निवाचन लायक बना सकूँ।
वर्तमान (अगस्त २०१५) में मैं भारत पर ३०० से ज्यादा वर्षों तक राज करने वाले ब्रिटेन की राजनीति व उसके शासकों के इतिहास के बारे में लेखन कार्य कर रहा हूँ। आपका कोई भी सहयोग सराहनीय है व मुझे व विकिपीडिया को आपका आभारी बनाएगा।
हालाँकि मैं अन्य सदस्यों द्वारा सुझाए गये पृष्ठों पर भी कार्य करता रहूँगा व चौपाल पर महत्वपूर्ण चर्चाओं में भाग भी लेता रहूँगा। आप से निवेदन है कि मुझसे किसी भी प्रकार की सहायता हेतु मेरे वार्ता पृष्ठ पर संदेश छोड़ें।
--चंद्र शेखर/Shekhar 13:05, 6 अगस्त 2015 (UTC)