सामग्री पर जाएँ

इस प्यार को क्या नाम दूं?-एक बार फिर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
इस प्यार को क्या नाम दूं?-एक बार फिर
निर्माणकर्तास्टार प्लस
निर्देशकवसीम सबीर
रचनात्मक निर्देशकशिक्षा विज
मूल देशभारत
मूल भाषा(एँ)हिन्दी
मराठी
एपिसोड की सं.कुल 542
उत्पादन
कार्यकारी निर्मातासोनल अरोड़ा
निर्मातासंजय वाधवा
कोमल वाधवा
उत्पादन स्थानपुणे
कैमरा स्थापनबहु कैमरा
प्रसारण अवधि21 मिनट
मूल प्रसारण
नेटवर्कस्टार प्लस
प्रसारण26 अगस्त 2013 –
13 जून 2015

इस प्यार को क्या नाम दूं?-एक बार फिर एक भारतीय टेलीविजन धारावाहिक है जो 26 अगस्त 2013 से स्टार प्लस पर आरम्भ हुआ है। यह धारावाहिक इस प्यार को क्या नाम दूं? का प्रतिरूप है और नई कहानी एवं नए पात्रों के साथ प्रस्तुत की गई है। इस धारावाहिक का अंतिम प्रसारण 13 जून 2015 को किया गया। इस धारावाहिक को स्टार प्लस के नए धारावाहिक मेरे अंगने में के द्वारा प्रतिस्थापित किया गया था जो काफी सफल रहा।

  • अविनाश सचदेव ... श्लोक निरंजन अग्निहोत्री[1][2]
  • श्रेनु पारिख... आस्था श्लोक अग्निहोत्री
  • मनीष वाधवा... निरंजन अग्निहोत्री
  • गीतांजलि ठक्कर... अंजलि निरंजन अग्निहोत्री

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. ""इस प्यार को..." में नायक और खलनायक दोनों हूं : अविनाश". 9 सितम्बर 2013. मूल से 4 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 जनवरी 2015. नामालूम प्राचल |published= की उपेक्षा की गयी (मदद)
  2. "श्लोक की भूमिका चुनौतीपूर्ण : अविनाश". दैनिक ट्रिब्यून. 31 अगस्त 2014. अभिगमन तिथि 16 जनवरी 2015.

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]