सामग्री पर जाएँ

विजय आनन्द

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
विजय आनन्द
आवास शकरगढ़ तहसील, गुरुदासपुर, पंजाब
कार्यकाल 1954-1998
जीवनसाथी शोमा आनंद
बच्चे वैभव आनंद
पुरस्कार फिल्मफेयर अवार्ड सर्वश्रेष्ठ अभिनय: गाइड (1965)
फिल्मफेयर अवार्ड सर्वश्रेष्ठ डायलॉग: गाइड (1965)
फिल्मफेयर अवार्ड संपादन: जॉनी मेरा नाम (1970)

विजय आनन्द (22 जनवरी 1934–23 फ़रवरी 2004) हिन्दी फ़िल्मों के अभिनेता,निर्माता,पटकथा-लेखक,निर्देशक और सम्पादक थे। उन्होंने गाइड (1965) और जॉनी मेरा नाम (1970) फ़िल्मों में अपना योगदान दिया। वो गुरदासपुर (पंजाब ) में जन्मे थे। चेतनआनन्द,देव आनन्द, विजय आनन्द के भाई थे।

व्यक्तिगत जीवन

[संपादित करें]

विजय आनंद अपनी फिल्मों के गानों के लिए जाने जाते थे, वह अपने गाने कुछ ऐसे फिल्माया करते थे की देखनेवाले पर जादू छोड़ जाए. गाइड तथा तीसरी मंजिल जैसी फिल्मों के गाने इसी बात का सबूत हैं .

प्रमुख फिल्में

[संपादित करें]
वर्ष फ़िल्म चरित्र टिप्पणी
1984 हम रहे ना हम
1981 घुंघरू की आवाज़ ठाकुर रंजीत सिंह
1978 मैं तुलसी तेरे आँगन की
1973 छुपा रुस्तम
1973 हिन्दुस्तान की कसम
1972 डबल क्रॉस
1971 तेरे मेरे सपने
1960 काला बाज़ार

बतौर लेखक

[संपादित करें]
वर्ष फ़िल्म टिप्पणी
1973 बलैक मेल
1963 तेरे घर के सामने
1960 काला बाज़ार

बतौर निर्देशक

[संपादित करें]
वर्ष फ़िल्म टिप्पणी
1988 मैं तेरे लिये
1982 राजपूत
1980 राम बलराम
1976 बुलेट
1973 छुपा रुस्तम
1973 बलैक मेल
1971 तेरे मेरे सपने
1970 जॉनी मेरा नाम
1968 कहीं और चल
1967 ज्वैलथीफ
1966 तीसरी मंज़िल
1965 गाइड
1963 तेरे घर के सामने
1960 काला बाज़ार
1957 नौ दो ग्यारह

नामांकन और पुरस्कार

[संपादित करें]

पुरस्कार एवं सम्मान

[संपादित करें]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "1st Filmfare Awards 1953" (PDF). मूल (PDF) से 12 जून 2009 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 मार्च 2009.
  2. "69th & 70th Annual Hero Honda BFJA Awards 2007". मूल से 8 जनवरी 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 मार्च 2009.
  3. "69th & 70th Annual Hero Honda BFJA Awards 2007". मूल से 9 जनवरी 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 मार्च 2009.

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]