सामग्री पर जाएँ

बासु चटर्जी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
बासु चटर्जी

बासु चटर्जी
जन्म 10 जनवरी 1930
अजमेर, मेरवाड़ा, ब्रिटिश भारत
मौत 4 जून 2020 (आयु 90)
मुंबई, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
पेशा फ़िल्म निर्देशक
बच्चे 2 पुत्रियाँ

बासु चटर्जी (10 जनवरी 1927–4 जून 2020)[1] हिन्दी फ़िल्मों के एक निर्देशक और पटकथा लेखक थे।

1970 और 1980 के दशक के दौरान, वह मध्यम सिनेमा नाम से जाने जाने वाले सिनेमाकाल से जुड़े हुए थे, जहाँ वे हृषिकेश मुखर्जी और बासु भट्टाचार्य जैसे फिल्म निर्माता थे, जिनकी उन्होंने तीसरी कसम (1966) में सहायता भी की थी। उनकी फिल्मों की तरह, चटर्जी की फिल्में भी मध्यवर्गीय परिवारों की हल्की-फुल्की कहानियों के साथ अक्सर शहरी पृष्ठभूमि में होती हैं, जिसमें फ़िल्म की पटकथा वैवाहिक और प्रेम संबंधों पर केंद्रित रहती थी,[2] एक रुका हुआ फैसला (1986) और कमला की मौत (1989) जैसे अपवादों के साथ, जहां पटकथा सामाजिक और नैतिक मुद्दों में केन्द्रित थी। उन्हें उनकी फ़िल्मों उस पार, छोटी सी बात (1975), चितचोर (1976), रजनीगंधा (1974), पिया का घर (1972), खट्टा मीठा, चक्रव्यूह (1978 फ़िल्म), बातों बातों में (1979), प्रियतमा (1977), मन पसंद, हमारी बहू अलका, शौकीन (1982),[3] और [[चमेली की शादी के लिए जाना जाता है।चमेली की शादी उनकी अंतिम व्यावसायिक रूप से सफल फिल्म थी।[4]

उन्होंने बांग्लादेशी फिल्म एक कप चा के लिए पटकथा लिखी, जिसका निर्देशन नई इम्तियाज नेमुल ने किया था।[5]

04 जून 2020 को बिमारी के कारण उनका निधन हो गया।[6]

व्यक्तिगत जीवन

[संपादित करें]

बासु चटर्जी का जन्म अजमेर, राजस्थान, भारत में हुआ था।

नामांकन और पुरस्कार

[संपादित करें]
  • 2007: आइफा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
  • 1992: परिवार कल्याण पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार - दुर्गा
  • 1991: फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ पटकथा पुरस्कार - कमला की मौत
  • 1980: सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए फिल्मफेयर क्रिटिक्स पुरस्कार - जीना यहाँ
  • 1978: फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार - स्वामी
  • 1977: फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ पटकथा पुरस्कार - चितचोर नामांकित
  • 1976: फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ पटकथा पुरस्कार - छोटी सी बात
  • 1975: सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए फिल्मफेयर क्रिटिक्स पुरस्कार - रजनीगंधा
  • 1972: फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ पटकथा पुरस्कार - सारा आकाश

प्रमुख फिल्में

[संपादित करें]

बतौर निर्देशक

[संपादित करें]
वर्ष फ़िल्म टिप्पणी
2006 प्रतीक्षा
1997 गुदगुदी
1994 त्रियाचरित्र
1989 कमला की मौत
1987 ज़ेवर
1986 भीम भवानी
1986 किरायदार
1986 चमेली की शादी
1986 शीशा
1984 लाखों की बात
1983 पसन्द अपनी अपनी
1982 हमारी बहू अलका
1981 शौकीन
1980 अपने पराये
1980 मन पसन्द
1979 जीना यहाँ
1979 मंज़िल
1979 दो लड़्के दो कड़्के
1979 रत्नदीप
1979 बातों बातों में
1979 प्रेम विवाह
1978 तुम्हारे लिये
1978 खट्टा मीठा
1978 दिल्लगी
1977 सफेद झूठ
1977 प्रियतमा
1977 स्वामी
1976 चितचोर
1975 छोटी सी बात
1974 रजनीगंधा
1974 उस पार
1972 पिया का घर

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "Basu Chatterrjee is jury chairperson of Jaipur film fest". indiantelevision.com. मूल से 29 अप्रैल 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 29 October 2012.
  2. Bhawana Somaaya. Cinema Images And Issues. Rupa Publications. पपृ॰ 143–. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-8129103703. मूल से 5 जुलाई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 जून 2020.
  3. "Classics should be taken on, but correctly: Basu Chatterjee". The Times of India. 28 March 2013. मूल से 14 अगस्त 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 April 2014.
  4. "संग्रहीत प्रति". मूल से 4 जून 2020 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 जून 2020.
  5. https://www.thedailystar.net/arts-entertainment/news/renowned-filmmaker-and-screenwriter-basu-chatterjee-passes-away-1908833
  6. "नहीं रहे फेमस डायरेक्टर बासु चटर्जी, जिन्होंने दी हैं 'रजनीगंधा' और 'खट्टा मीठा' जैसी बेहतरीन फिल्में". नवभारत टाइम्स. 4 जून 2020. अभिगमन तिथि 4 जून 2020.

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]